कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में अब तक 30 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हैं तो वहीं 2 लाख 21 हज़ार से ज्यादा लोगों की संक्रमण के चलते मृत्यु हो गयी है। वायरस से मरने वालों में विश्व के कई डॉक्टर भी शामिल हैं। जिसके बाद से मीडिया में कई डॉक्टरों की मरने की ख़बरें आयी। इस बीच सोशल मीडिया पर एक महिला डॉक्टर की तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र की रहने वाली एक 28 वर्षीय डॉ मनीषा पाटिल की कोरोनावायरस के चलते मृत्यु हो गयी।
Fact Check
फेसबुक पर पोस्ट हुई तस्वीर में दिख रही महिला को महाराष्ट्र में रहने वाली 28 वर्षीय ‘डॉ मनीषा पाटिल’ बताया जा रहा है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि उनकी कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो गयी। वायरल हुए इस पोस्ट को फेसबुक और ट्विटर पर सैकड़ों यूज़र्स ने लाइक तथा शेयर किया है।
वायरल हुए इस पोस्ट की सत्यता जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू की। अपनी पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले Google पर महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के चलते किस महिला डॉक्टर की मृत्यु हुई इस खबर को खंगाला। इस दौरान TOI की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख से हमें पता चला कि महाराष्ट्र के मुंबई शहर में 85 वर्षीय पुरुष डॉक्टर की मृत्यु हुई है न की किसी महिला डॉक्टर की । खोज के दौरान हमें किसी भी महिला डॉक्टर की महाराष्ट्र मृत्यु होने की कोई खबर प्राप्त नहीं हुई।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए अब हमने वायरल हो रही महिला की तस्वीर को Google पर खोजने का प्रयास किया। खोज में हमें ट्विटर पर ‘डॉ ऋचा राजपूत’ के नाम से एक हैंडल प्राप्त हुआ। ट्विटर पर ऋचा ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से तस्वीर के साथ वायरल हो रहे दावे को झूठा ठहराया और साथ ही बताया कि पोस्ट में वायरल हो रही तस्वीर उनकी है।
पड़ताल के दौरान हमें उनके द्वारा किया गया एक और पोस्ट प्राप्त हुआ। पोस्ट में उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि “अभी हम जिंदा है, हमारी मौत की फेक न्यूज़ फेसबुक और ट्विटर पर बहुत वायरल हो गयी है, हँसी तो आती है इसपर लेकिन डर भी लगता है कही कोई हमारे भूत की अफ़वाह फैला कर कुटाई न कर दे ..ऐसी अफ़वाहों पर कई लोगो की जान जा चुकी है “
इसके साथ ही हमें उनके द्वारा ट्विटर पर किया गया एक और ट्वीट प्राप्त हुआ। जहां ऋचा ने हाल ही में उन्हीं की एक तस्वीर के साथ बने ‘डॉ मनीषा पाटिल’ के नाम से एक ट्विटर अकाउंट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए कटाक्ष किया है।
खोज में हमें उनके फेसबुक तथा इंस्टाग्राम के अकाउंट भी प्राप्त हुए। उनके अकाउंटस को दिए गए लिंक में देखा जा सकता है। ऋचा के फेसबुक अकाउंट पर भी एक पोस्ट प्राप्त हुआ जहां वह वायरल पोस्ट को झूठा ठहरा रहीं हैं।


पड़ताल में हमें उनके linkedin अकाउंट से पता चला कि डॉ ऋचा महाराष्ट्र की नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रहने वाली हैं।

पड़ताल के दौरान कई टूल्स और कीवर्ड्स का उपयोग करते हुए वायरल दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमें पता चला कि वायरल हो रही महिला की तस्वीर महाराष्ट्र की डॉ मनीषा पाटिल नहीं हैं। असल में यह तस्वीर लखनऊ में रहने वाली डॉ ऋचा राजपूत की है।
Tools Used
- Google Search
- Twitter Advanced Search
Result- False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)