कोरोना वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में थेरेसा को कुछ लोगों के बीच नाचते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि ‘थेरेसा मे’ का यह वीडियो covid-19 वैक्सीन दिए जाने के बाद बनाया गया है। उनका इस तरह नाचना कोविड वैक्सीन का साइड इफेक्ट बताया जा रहा है।

ट्वीट का लिंक यहाँ देखें।
Fact Check / Verification
ट्विटर पर वायरल हो रहे ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री ‘थेरेसा मे’ के इस वीडियो को देखने पर हमें कहीं से भी यह नहीं लगा कि उनके द्वारा किया जा रहा नृत्य किसी प्रकार का साइड इफ़ेक्ट है। प्रतीत होता है कि वायरल वीडियो मज़ाक के तौर पर शेयर किया गया है। लेकिन हमें इस वीडियो के पुराने होने की भी आशंका हुई। जिसके बाद उक्त वीडियो कब और कहाँ का है यह पता लगाने के लिए हमने पड़ताल की।
जिसके बाद हमने सबसे पहले वीडियो को InVid टूल से कुछ कीफ्रेम्स में बदलकर गूगल पर रिवर्स इमेज टूल की मदद से खोजना शुरू किया।
इस दौरान हमें वायरल वीडियो क्लिप gettyimage.com की वेबसाइट पर प्राप्त हुई। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह क्लिप 30 अगस्त साल 2018 को बनाई गई थी।

वेबसाइट पर वीडियो क्लिप की मिली जानकारी की पुष्टि के लिए हमने अपनी पड़ताल जारी रखी। जिसके बाद हमें वायरल क्लिप यूट्यूब के Scouting Magzine नामक चैनल पर 28 जनवरी साल 2019 को अपलोड किए गए एक वीडियो में मिली।
यूट्यूब पर दी गई जानकारी के मुताबिक यह वीडियो अगस्त साल 2018 में केन्या के नैरोबी स्थित यूएन परिसर में बनाया गया था। इस दौरान ब्रिटेन की तत्कालीन प्रधानमंत्री ‘थेरेसा मे’ अफ्रीका के दौरे पर गयी थीं।
इसके बाद हमें वायरल वीडियो Reuters.com की वेबसाइट पर 31 अगस्त साल 2018 को छपे एक लेख में भी प्राप्त हुआ। यहाँ भी जानकारी दी गयी है कि यह वीडियो साल 2018 में केन्या स्थित नैरोबी परिसर में बनाया गया था।

इसके अलावा हमें वायरल वीडियो Indian express की वेबसाइट पर 31 अगस्त 2018 को छपे एक लेख में भी मिला। यहां भी वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि साल 2018 में नैरोबी स्थिति यूएन के परिसर पर पूर्व प्रधानमंत्री ‘थेरेसा मे’ ने स्काउट्स के एक समूह के साथ नृत्य किया था।

Conclusion
ट्विटर पर शेयर किए गए पूर्व प्रधानमंत्री ‘थेरेसा मे’ के वायरल वीडियो की पड़ताल में हमें पता चला कि इसे इंटरनेट पर हंसी मज़ाक के लिए अपलोड किया गया है, साथ ही इसका कोरोना वैक्सीन से कोई संबंध नहीं है। इसके अलावा यह वीडियो साल 2018 का है जब ‘थेरेसा मे’ ने अपने अफ्रीका दौरे के दौरान केन्या के नैरोबी स्थित यूएन परिसर पर स्काउट्स के एक समूह के साथ नृत्य किया था।
Result – Satire
Our Sources
https://www.reuters.com/video/watch/british-prime-minister-theresa-may-dance-id459806527
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in