Claim
विश्व की सबसे ऊँची मूर्ति वाले देश में….. यह सन्देश भारत के सन्दर्भ में सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को लेकर कटाक्ष के तौर पर, बिहार में उपजे महामारी चमकी बुखार से जोड़कर तेजी से सोशल मीडिया में शेयर किया जा रहा है।
Verification
एक चित्र के साथ अस्पताल में खड़े हुए कुछ लोगों को दिखाया गया है। अस्पताल के सामने वाली दीवार के सबसे टॉप पर इमरजेंसी भी लिखा हुआ देखा जा सकता है। इस फोटो में कुछ लोग पठानी वेशभूषा में खड़े नजर आ रहे हैं। उनके बगल में एक लड़की खड़ी है। लड़की की उम्र भी महज 10 से 12 साल के आसपास ही होगी। उसकी गोद में एक नन्ही सी बच्ची नजर आ रही है। छोटी बच्ची को ग्लूकोज़ की बोतल चढ़ाई जा रही है वह भी खुले स्थान पर अस्पताल के बाहर।
इसके साथ ही जिस जगह यह सब चल रहा है वहां किसी भी तरह के चिकित्सकीय इंतजामात भी देखने को नहीं मिल रहे हैं। यहां तक कि कोई बेड भी नहीं है जिस पर उस मासूम को सहारा मिल सके। सोशल मीडिया में इस चित्र को बिहार के मुजफ्फरपुर में फैले चमकी बुखार से जोड़कर पेश किया जा रहा है।
सोशल मीडिया में कई यूजर्स कहते दिखाई दे रहे हैं कि यह उस देश की हालत है जहां दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित की गई है।
वायरल हो रहे चित्र का सम्बन्ध क्या सच में बिहार में फैली महामारी चमकी बुखार से है? इसे जानने के लिए हमने पड़ताल आरम्भ की। इस दौरान हमें बिहार की एक स्थानीय
वेबसाइट प्राप्त हुई। वेबसाइट ने खुद को तथाकथित तौर पर न्यूज़ एजेंसी बताया है। लेख में साफ़ तौर पर बिहार में चमकी बुखार पर प्रशासन की नींद टूटने की बात करते हुए इस चित्र को अपलोड किया है।
एक बार तो ऐसा लगा कि यह खबर सही है। ऐसा सोचने के पीछे वजह भी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वास्तव में मुजफ्फरपुर में चिकित्सा स्थिति भयावह बनी हुई है जहां बेड सहित कई अन्य जरुरी उपकरणों का टोटा है। बावजूद इसके खबर की तह तक जाने के लिए हमने खोज जारी रखी।
देश के कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों की बिहार के चमकी बुखार पर की गई रिपोर्ट्स को पढ़ा लेकिन कहीं भी इस चित्र को अपलोड नहीं किया गया है।
बारीकी से खोजने पर एक
ट्वीट प्राप्त हुआ जो पाकिस्तान के एक यूजर ने 31 मई को किया है। इस ट्वीट में #Sindh के साथ ही पाकिस्तान के प्रमुख राजनीतिक दल के नेता
बिलावल भुट्टो जरदारी को भी टैग किया गया है। चित्र में सेजवाल अस्पताल की अव्यवस्था की बात कही गई है।
इसी दौरान हमें पाकिस्तान के एक अन्य यूजर का
ट्वीट प्राप्त हुआ। जिसमें पाकिस्तानी अस्पताल की खामियों को बताया गया है। इस यूजर के ट्वीट को पाकिस्तान की मशहूर समाजसेवी और पूर्व न्यूज़ एंकर रुबीना इब्राहिम जौहरी ने भी रीट्वीट किया है।
पड़ताल के दौरान पाकिस्तान के एक न्यूज़ वेबसाइट पर यही चित्र देखने को मिला।
pahenjiakhbar.com की रिपोर्ट को गूगल ट्रांसलेट करने पर पता चला कि यह तस्वीर पाकिस्तान के ही अस्पताल की है जहां इलाज के मुकम्मल इंतजाम ना होने की वजह से एक 8 साल की मासूम को जान से हाथ धोना पड़ा था।
Tools Used
- Google Reverse Image
- Twitter Advanced Search
- Google Search
Result- Fake