फेसबुक पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे यह दावा किया जा रहा है कि बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने राज्य सभा में एक के बाद एक अनेक खुलासे कर मोदी सरकार की बेइज़्ज़ती कर दी.

उक्त दावे का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ने के साथ ही लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले संसद की कार्यवाही को भी बंद कर दिया गया था. हालांकि पिछले वर्ष कुछ महत्वपूर्ण बिलों को पास कराने के लिए संसद चली तो थी लेकिन सदन की कार्यवाही के दौरान पूछे जाने वाले तीखे सवाल और उनके जवाब देशवासियों को सुनने को नहीं मिल पाये थे. जैसा कि हम सबको पता है कि पिछले कुछ दिनों से सदन चल रहा है तथा सदन के सदस्यों द्वारा सरकार से सवाल भी पूछे जा रहे हैं. इसी क्रम में All India News नामक एक फेसबुक पेज से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसे अब तक करीब 2 लाख लोगों ने देखा है। करीब 10 हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया है तथा 7 हजार से अधिक फेसबुक यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर भी किया है. वीडियो को शेयर कर यह दावा किया गया कि बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने राज्य सभा में एक के बाद एक कई खुलासे कर मोदी सरकार की बेइज़्ज़ती कर दी. वायरल दावे में यह भी कहा गया है कि अब भाजपा के बुरे दिन आ गए हैं क्योंकि भाजपा के गलत कामों का सबूत एक सांसद ने दे दिया है.

Fact Check/Verification
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कुछ कीवर्ड्स के साथ यूट्यूब सर्च किया। जहां हमें सर्च परिणामों में वायरल वीडियो से मिलता-जुलता एक वीडियो प्राप्त हुआ.

सर्च परिणामों से प्राप्त उक्त यूट्यूब वीडियो को देखने पर हमें यह जानकारी मिली कि यह वीडियो सदन के वर्तमान सत्र का नहीं है बल्कि 2019 लोकसभा चुनावों के बाद नई सरकार के गठन पर राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद सदस्यों द्वारा राष्ट्रपति को धन्यवाद ज्ञापन समारोह का है.
गौरतलब है कि राज्य सभा में दिए गए उक्त भाषण में बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा नवगठित मोदी सरकार पर EVM, भारतीय चुनाव आयोग से लेकर तमाम सरकारी संस्थाओं के दुरूपयोग का आरोप लगाते हैं। हालांकि वायरल वीडियो के साथ किये गए दावे के विपरीत सतीश चंद्र मिश्रा ने कोई ठोस सबूत नहीं दिया है. बल्कि अन्य सदस्यों की तरह सतीश चंद्र मिश्रा भी सत्तारूढ़ दल पर धांधली के आरोप लगाते सुने जा सकते हैं. बता दें कि सदन की कार्यवाही के दौरान विभिन्न दलों के सदस्यों के बीच आरोप-प्रत्यारोप एक अनौपचारिक प्रक्रिया है जो हर दल के सदस्यों के अधिकार क्षेत्र में आता है तथा पिछले कई दशकों से चलन में है.
Conclusion
हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने सदन के वर्तमान सत्र में सरकार पर हमला नहीं बोला। सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा यह वायरल वीडियो साल 2019 का है जिसे मोदी सरकार के बुरे दिन दिखाने के लिए प्रयोग किया जा रहा है.
Result: Misplaced Context
Sources
YouTube video published by Rajya Sabha TV
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in