Claim
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार ने 200 रुपये के नोट पर छत्रपति शिवाजी महराज की तस्वीर लगाने का फैसला किया है।

Fact
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। हमें एनडीटीवी की वेबसाइट पर अक्टूबर 2022 में छपी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र से बीजेपी के विधायक नितेश राणे ने शिवाजी महाराज की फोटो को नोट पर छापे जाने का सुझाव दिया था। राणे ने 200 रुपये की एक एडिटेड तस्वीर साझा की थी, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की फोटो लगी थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली के मुख्यमंंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा नोटों पर गणेश-लक्ष्मी की फोटो छापे जाने के मुद्दे के बीच उन्होंने ये तस्वीर साझा की थी।

पड़ताल के दौरान हमने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की वेबसाइट और उसके सोशल मीडिया हैंडल को भी खंगाला। हमें वहां ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके। हमने आरबीआई से मेल के जरिए भी संपर्क किया है। जवाब आने पर लेख को अपडेट किया जाएगा।
इस तरह स्पष्ट है कि 200 रुपये की एडिटेड तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Altered Media
Our Sources
NDTV Report
RBI Website and Social Media Handle
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in