Viral News
“500 रुपये की वो नोट ना लीजिये, जिनमें हरी पट्टी गांधी जी के नजदीक बनी हुई है, क्योंकि यह नकली है। 500 के वही नोट लीजिये, जिनमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास बनी हुई है। इस मैसेज को अपने परिवार और दोस्तों तक पहुंचाएं। नोटबंदी के बाद से ही इस तरह के मैसे खूब शेयर किए जा रहे हैं।
500 रूपए का ऐसा कोई नोट न लें जिसमे #RBI वाली तार महात्मा गांधी की फोटो के पास हो। क्योंकि ये नोट नकली बताए जा रहे हैं pic.twitter.com/UnQP6QfLbW
— BHIND LIVE (@BhindLive) July 6, 2017
Investigation
खबर के सामने आने के बाद इस इमेज को हमने गूगल रिवर्स सर्च किया। इस फोटो को गूगल में डालते ही कई ट्वीट और वेबसाइट के लिंक मिलने शुरू हो गए जिन्होंने इस नोट के बारे में जानकारी दी थी।
500 रुपए का नोट न लें जिसमें RBI वाली तार गांधी की फोटो के पास हो क्योंकि ये नोट नकली बताए जा रहे हैं । pic.twitter.com/5zpEbqkzne
— Shivendra Kishore Si (@ShivendraKisho2) June 29, 2017
अब बारी थी कीवर्ड्स की मदद से गूगल को खंगालने की क्योंकि सच की तह तक पहुंचना बेहद जरुरी था। इस खोज के दौरान हमें abp न्यूज़ का एक वीडियो मिला जिसमें इस खबर को लेकर जानकारी दी गई थी। इसे यहाँ देखा जा सकता है।
इसके बाद हमें एक वेबसाइट पर इस खबर के बारे में जानकारी दिख गई जिसे यहां पढ़ा जा सकता है।
https://bit.ly/2UhZw8E
आरबीआई की प्रवक्ता अल्पना किल्लावाला ने इन नोटों के सन्दर्भ में कहा: “यह संभावना है कि छपाई की गड़बड़ी वाले नोट भारी भीड़ के दबाव के कारण जारी किए गए हैं। हालांकि, लोग इस तरह के नोट को लेनदेन में स्वतंत्र रूप से स्वीकार कर सकते हैं या इसे आरबीआई को वापस कर सकते हैं।
दोनों ही तरह के नोटों को आरबीआई ने वैध करार दिया है और वायरल हो रही खबर पूरी तरह से गलत है।
Result: Fake