Sunday, March 16, 2025
हिन्दी

Fact Check

क्या नए कृषि कानून के पारित होने के बाद रातों-रात मोगा में बनाया गया अडानी फूड साइलो?

Written By Nupendra Singh
Sep 25, 2020
banner_image

सोशल मीडिया पर एक सड़क के किनारे लगे बोर्ड की तस्वीर वायरल है। वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि पंजाब के शहर मोगा में स्थापित अडानी ग्रुप की कृषि कंपनी (अडानी एग्री लॉजिस्टिक लिमिटेड) के रास्ते की जानकारी दी जा रही है। बोर्ड की तस्वीर शेयर करने वाले यूज़र का दावा है कि यह ‘अडानी एग्री लॉजिस्टिक लिमिटेड’ संसद में नए कृषि कानून के पास होने के तुरंत बाद बनाया गया है।

अडानी ग्रुप अडानी एग्री

ट्वीट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-108.png

इसके साथ ही संसद में पारित हुए नए कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार को घेरने के लिए कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस वायरल तस्वीर को व्यंग्यात्मक तौर पर भी शेयर किया है।

Fact check / Verification

केंद्र सरकार द्वारा नया कृषि कानून पास किए जाने के बाद जहाँ एक तरफ सोशल मीडिया पर मुद्दा गर्म है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष और कई किसान संगठनों ने सड़क पर मोर्चा खोल दिया है।

एक तरफ केंद्र सरकार इस बिल से किसानों को होने वाले फायदे गिना रही है वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दल इस नए कृषि कानून को किसानों के लिए अभिशाप बता रहे हैं। इसी कानून को लेकर कई किसान संगठनों व सैकड़ों विपक्षी दलों ने आज भारत बंद का ऐलान किया था।

इसी घमासान के बीच सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स अडानी एग्री लॉजिस्टिक लिमिटेड के बोर्ड की तस्वीर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि संसद में कृषि कानून के पारित होने के बाद रातों-रात ही अडानी ग्रुप ने यह कंपनी तैयार की है।

दावे की सत्यता जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले इस बात की जानकारी प्राप्त करने के लिए खोजना शुरू किया कि क्या अडानी ग्रुप की यह कंपनी अभी हाल ही में बनी है।

हमने गूगल पर अडानी एग्री लॉजिस्टिक लिमिटेड नाम से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें गूगल पर www.adaniagrilogistics.com नाम की वेबसाइट मिली।

अडानी ग्रुप अडानी एग्री

वेबसाइट को खंगालने पर पता चला कि अडानी एग्री लॉजिस्टिक एक कृषि कंपनी है जो अनाज का थोक में भण्डारण करती है। वेबसाइट पर आगे यह भी जानकारी दी गयी है कि साल 2007 में इस कंपनी ने भारतीय खाद्य निगम के लिए भारत का पहला आधुनिक अनाज भंडारण का ढाँचा बनाया था। साथ ही बताया गया है कि पंजाब और हरियाणा  में कंपनी अनाज के भंडारण के लिए साइलो का निर्माण करवा चुकी है।

अडानी ग्रुप अडानी एग्री

खोज के दौरान हमने who is who टूल की सहायता से यह भी पता लगाया कि गूगल पर मिली अडानी एग्री लॉजिस्टिक की वेबसाइट कितनी पुरानी है। जहां पड़ताल में हमें पता चला कि उक्त वेबसाइट साल 2014 में बनाई गयी थी।

अडानी ग्रुप अडानी एग्री

पड़ताल के दौरान हमें भारत सरकार की खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग की वेबसाइट मिली। जहां इस बात की जानकारी दी गयी है कि भारतीय खाद्य निगम भंडारण क्षमता में वृद्धि करने के लिए खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग साइलो का निजी निवेशकों द्वारा निर्माण करवा रहा है।

अडानी ग्रुप अडानी एग्री

खोज के दौरान ही हमें indian express की वेबसाइट पर साल 2015 की एक रिपोर्ट भी मिली। जहां यह जानकारी दी गयी है कि अडानी ग्रुप का पंजाब के मोगा शहर में पहले से ही 2 लाख मीट्रिक टन का साइलो है।

अडानी ग्रुप अडानी एग्री

उपरोक्त वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक अडानी ग्रुप का साइलो, पंजाब के शहर मोगा में साल 2015 के पूर्व से ही निर्मित है। जिसके बाद हमने गौर किया कि वायरल तस्वीर में पंजाब के शहर मोगा का ही जिक्र किया गया है।

अडानी ग्रुप अडानी एग्री

सटीक जानकारी के लिए हमने मोगा शहर में निर्मित अडानी ग्रुप के साइलो को गूगल अर्थ टूल पर भी खंगाला। इस दौरान गूगल अर्थ पर मिली साइलो की तस्वीर से यह पता चला कि इस साइलो का निर्माण रातों-रात नहीं किया जा सकता है। क्योंकि यह साइलो हज़ारों टन के कई स्टील के कंटेनर का समूह है जिसे एक दिन या एक रात में बनाना मुमकिन नहीं है।

अडानी ग्रुप अडानी एग्री

खोज में हमें गूगल अर्थ पर ही वायरल हो रही बोर्ड की वायरल तस्वीर भी मिली। जहां इस तस्वीर को गूगल अर्थ पर साल 2016 में अपलोड किया गया था।

अडानी ग्रुप अडानी एग्री

Conclusion

हमारी पड़ताल में यह बात सिद्ध होती है कि वायरल तस्वीर हालिया किसान बिल से संबंधित नहीं है तथा ‘अडानी एग्री लॉजिस्टिक लिमिटेड’ कोई नई निर्मित कंपनी नहीं है असल में यह कंपनी कई वर्षों से भंडारण का काम कर रही है।

Result: Misleading

Our Sources

https://www.adaniagrilogistics.com/

https://earth.google.com/web/search/Adani+Agri+Logistics+Limited,+Moga,+Punjab/@30.8284024,75.0694942,220.06901531a,891.89132117d,35y,0h,45t,0r/data=CpUBGmsSZQolMHgzOTFhMDZiNmRjMWVlOGUzOjB4ZjBjNTQwNjVhMjU2ODA4NRmL7f8tEtQ-QCG_EM2XcsRSQCoqQWRhbmkgQWdyaSBMb2dpc3RpY3MgTGltaXRlZCwgTW9nYSwgUHVuamFiGAMgASImCiQJn3xox-eZNkARjlAY2SOHNkAZZjznUb0YVkAhQ963na4TVkA

https://dfpd.gov.in/peg-storage-scheme-hi.htm

https://indianexpress.com/article/cities/chandigarh/months-after-first-family-spat-adani-group-makes-bid-for-silo-project/


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in


image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,450

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।