TV9 भारतवर्ष, OpIndia, The Daily Switch, Sudarshan News तथा अन्य ने यह दावा किया कि आगरा (Agra) में मेहताब राणा (Mehtab Rana) नामक एक मुस्लिम व्यक्ति ने धार्मिक कारणों की वजह से एक हिन्दू लड़की को बुर्का पहनाकर फ़िल्मी अंदाज में उसका अपहरण कर लिया.
TV9 भारतवर्ष द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट: https://archive.vn/2DzlZ
OpIndia द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट: https://archive.vn/RwrhC
The Daily Switch द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट: https://archive.vn/S8rp4
Sudarshan News द्वारा शेयर किया गया दावा: https://archive.vn/Xjcp8
अगर आप सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं तो कई बार यह देखा होगा कि, कई सोशल मीडिया यूजर्स जिन मामलों में किसी व्यक्ति के धर्म या जाति का कोई रोल नहीं होता उनमें भी जातीय या धार्मिक एंगल देकर समाज में वैमनस्य पैदा करते हैं. पूर्व में हमने ऐसे कई दावों का फैक्ट चेक किया है जहाँ आरोपी या संदिग्ध के धर्म या जाति को लेकर पूरे मामले को एक अलग एंगल के साथ शेयर किया जाता है. कुछ ऐसा ही वाकया आगरा में एक युवती के अपहरण के बाद देखने को मिला. कई न्यूज़ पोर्टल्स तथा समाचार चैनलों ने यह दावा किया कि आगरा के निवासी तथा 6 बच्चों के पिता मेहताब राणा (Mehtab Rana) ने बुर्का पहनाकर एक युवती का अपहरण कर लिया है. इन रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पीड़िता कक्षा 9 में पढ़ती है तथा आरोपी Mehtab Rana ने 2018 में भी दो बार पीड़िता का अपहरण किया है.
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले आगरा पुलिस (Agra Police) का आधिकारिक ट्विटर हैंडल चेक किया। जहां हमें यह जानकारी मिली कि Agra Police ने एक ट्वीट के माध्यम से वायरल वीडियो शेयर कर जानकारी दी थी कि “पीड़िता की बरामदगी के लिए आसपास के समस्त सीसीटीवी का अवलोकन किया गया। सीसीटीवी फुटेज में पीड़िता एक व्यक्ति के साथ जाती दिखाई दे रही है। जिसकी पहचान पीड़िता के परिजनों के द्वारा अभियुक्त के तौर पर की गई है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीमे संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं।”
इसके बाद हमें Agra Police द्वारा इस मामले पर किये गए अन्य ट्वीट्स भी प्राप्त हुए। जिनमें यह जानकारी दी गई है कि Agra Police द्वारा उक्त प्रकरण में अभियुक्तों (मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित तौर पर Mehtab Rana) के परिवारजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है तथा उनके अन्य सहयोगियों एवं संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. साथ ही पुलिस द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया है कि पीड़िता को जल्द ही बरामद कर लिया जायेगा.
अपने ट्वीट्स में Agra Police ने यह जानकारी भी दी है कि अभियुक्त (मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित तौर पर Mehtab Rana) तथा पीड़िता के पिता एक बेकरी में साथ में काम करते थे। वर्ष 2018 में भी पुलिस को इसी तरह की शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जिसके संबंध में मामला दर्ज किया था. ट्वीट के साथ शेयर किये गए वीडियो में पुलिस अधिकारी बताते हैं कि 2018 में पीड़िता के परिवारजनों द्वारा पीड़िता के अपहरण की सूचना के बाद अभियुक्त (मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित तौर पर Mehtab Rana) की गिरफ़्तारी भी की गई थी तथा मामले में अभियोग दर्ज कर मामले को कोर्ट के सामने रखा गया था। जिसमें सुनवाई चल रही है. 23 फ़रवरी को उक्त अभियुक्त (मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित तौर पर Mehtab Rana) के साथ पीड़िता का जाना प्रमाणित हुआ है.
इसके बाद हमें Agra Police के आधिकरिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया एक और ट्वीट प्राप्त हुआ। जिसमें Agra Police मामले में अपडेट जारी करते हुए यह जानकारी देती है कि न्यू आगरा थाना क्षेत्र (New Agra Police Station) से पीड़िता को साथ ले जाने की घटना के संबंध में, Agra Police ने अपहॄता को सकुशल बरामद कर लिया है.
इसके बाद एक अन्य ट्वीट में Agra के अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक ने एक बयान जारी करते हुए यह जानकारी दी कि मामले में अपहृत युवती को बरामद कर लिया गया है। परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अभियुक्तों की तलाश जारी है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जायेगा. गौरतलब है कि मामले में Mehtab Rana की संलिप्तता और मामले में अपहरण का एंगल ना होने को लेकर पूछे गए सवालों पर पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी कि पीड़िता की बरामदगी मामले की जांच का पहला चरण है। जिसके बाद अब पीड़िता को कोर्ट में पेश कर उसका बयान दर्ज किया जायेगा। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
गौरतलब है कि पूरे मामले में दैनिक जागरण ने चौंका देने वाला खुलासा करते हुए एक रिपोर्ट प्रकाशित की है। जिसमें यह दावा किया गया है कि पीड़िता का अपरहण Mehtab Rana ने नहीं किया है तथा पीड़िता ने नीट (NEET) नामक परीक्षा की तैयारी के लिए खुद ही अपने अपहरण का ड्रामा रचा था. हालांकि Agra Police द्वारा मामले में इस तरह के किसी एंगल का अभी खुलासा नहीं किया गया है.

Indian Express ने इस मामले पर प्रकाशित अपने लेख में यह दावा किया है कि अपहृत युवती का अपहरण करने के मामले में दिव्यांशु तथा रिंकू नामक दो युवकों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। युवती ने मामले में Mehtab Rana का हाथ होने से इंकार किया है.

Conclusion
हालांकि Agra पुलिस ने अभी तक पूरे मामले में Mehtab Rana की भूमिका को लेकर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है फिर भी अब तक के घटनाक्रम को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि मामले में कोई भी धार्मिक एंगल नहीं है. कई मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा मामले को धार्मिक रंग देकर भ्रम फैलाने की कोशिश की गई.
Result: Misleading/Partially False
Sources
Agra Police
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in