कई ट्विटर यूजर्स ने दावा किया कि गृहमंत्री अमित शाह एवियन सार्कोमा ल्यूकोसिस वायरस से पीड़ित हैं और इलाज के लिए उन्हें एयर एम्बुलेंस से न्यूयॉर्क शहर ले जाया गया है.
सोशल मीडिया नेताओं और सेलिब्रिटीज से जुड़ी तमाम खबरें और अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. ऐसी ही एक तथाकथित खबर गृहमंत्री अमित शाह को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल दावे में बताया गया है कि भारत के गृहमंत्री अमित शाह एवियन सार्कोमा ल्यूकोसिस नामक वायरस से पीड़ित हैं तथा उन्हें इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस की सहायता से अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर ले जाया गया है.
वायरल दावे को कई अन्य ट्विटर यूजर्स ने भी शेयर किया है जिसे यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक पर भी यही दावा वायरल हो रहा है.
हमने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले गूगल सर्च किया. गूगल सर्च में हमें ऐसी कोई भी जानकारी नहीं प्राप्त हुई जिसमे यह बताया गया हो कि अमित शाह किसी बीमारी से पीड़ित हैं या फिर इलाज के लिए न्यूयॉर्क शहर गए हैं.
दावे से जुड़ी जानकारी की तलाश में जब ट्विटर पर अमित शाह से जुड़ी खबरों को खंगाला तो हमें पता चला कि बीते 28 सितंबर को अमित शाह ने गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक रिव्यू मीटिंग में हिस्सा लिया था.
इसके बाद हमें अमित शाह के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा किया गया एक ट्वीट भी मिला जिसमे उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘Destination North East 2020’ नामक फेस्ट के उद्घाटन के बारे में जानकारी दी है.
इसके बाद हमें समाचार एजेंसी ANI द्वारा किया गया एक ट्वीट भी मिला जिसमे गृह मंत्री अमित शाह को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से पश्चिम बंगाल चुनाव पर चर्चा के लिए उनके आवास पर जाने की बात कही गई है. गौरतलब है कि समाचार एजेंसी ANI द्वारा यह ट्वीट आज ही किया गया है.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गृह मंत्री शाह के स्वास्थ्य को लेकर इस तरह की अफवाहे उड़ी हैं. एक समय पर ईवीएम को लेकर सनसनीखेज खुलासे करने वाले सईद सुजा नामक ब्लॉगर ने भी शाह को कैंसर होने की अफवाह फैलाई थी. जिसका हमारी टीम ने फैक्ट चेक करके खंडन किया था.
हमारी पड़ताल में यह बात साफ़ हो जाती है कि अमित शाह एवियन सार्कोमा ल्यूकोसिस नामक वायरस से पीड़ित नहीं हैं और सोशल मीडिया में वायरल हो रहा दावा गलत है.
Sources: Tweets made by Amit Shah, DD News & ANI
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in