सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि पलवल हरियाणा में “जय श्री राम” का नारा जबरदस्ती लगवाने पर युवक ने दो भगवाधारियों को गोली मार दी, दोनों की मौत हो गई।
ट्वीट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर राम के नारे को लेकर एक दावा तेजी से शेयर किया जा रहा है। दावा किया गया है कि हरियाणा के पलवल में जबरन जय श्री राम का नारा लगवाने की कोशिश कर रहे 2 भगवाधारी लोगों को एक युवक ने गोली मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दावे को सोशल मीडिया के कई माध्यमों पर तेजी से शेयर किया गया है।
ट्वीट का आर्काइव यहाँ देखा जा सकता है।
वायरल दावे को फेसबुक पर भी तेजी से शेयर किया गया है।

Fact Check/Verification
देश में धार्मिक या फिर जातीय उन्माद की वजह से अक्सर मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इसी कड़ी में जय श्री राम का नारा एक बार फिर से सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में है। दावा किया गया है कि हरियाणा के पलवल में जय श्री राम का नारा लगवाने वाले भगवाधारियों को युवक ने गोली मार दी जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस दावे के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया के तमाम माध्यमों पर हजारों लोगों ने इसे शेयर और लाइक किया है। वायरल दावे का सच जानने के लिए कुछ कीवर्ड के माध्यम से गूगल खंगालना शुरू किया। इस दौरान कुछ भी ऐसा पता नहीं चल पाया जिससे पता चलता की खबर की सच्चाई क्या है। हालाँकि कुछ ऐसी खबरें जरूर सामने आई जिनका जय श्री राम नारे से ताल्लुक तो था लेकिन दावे के मुताबिक नहीं था।

खबर की तह तक जाने के लिए पलवल की लोकल ख़बरों को भी खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख मिला। रिपोर्ट के मुताबिक पलवल एसपी दीपक गहलावत ने भड़काऊ पोस्ट डालने की जाँच के आदेश दिए हैं। लेख के मुताबिक जय श्रीराम का नारा लगाए जाने पर युवक द्वारा गोली मारे जाने वाले भड़काऊ पोस्ट की जांच और कार्रवाई के लिए एसपी ने पुलिस को निर्देशित किया है।
खोज के दौरान हमें राम लखन यादव नामक ट्विटर यूजर द्वारा पलवल पुलिस को टैग करते हुए इस दावे जानने की अपील की गई है। ट्वीट के जवाब में पुलिस ने साफ किया है कि पलवल में ऐसी की घटना नहीं घटी।
Conclusion
हमारी पड़ताल में साफ़ हो गया कि पलवल में ऐसी कोई घटना नहीं घटी जैसा वायरल सन्देश में दावा किया गया है।
Result-False
Sources
Dainik Jagran- https://www.jagran.com/haryana/palwal-sp-palwal-20620839.html?utm_expid=.W6HdjhiBQ-ml0nTAajwI9g.0&utm_referrer=
Palwal police Tweet- https://twitter.com/palwalpolice/status/1293443827143864320
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in