सोमवार यानी 13 दिसंबर को खबरें आईं कि 9 दिसंबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हाथापाई हुई थी. आज संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस बात की पुष्टि कर दी और बताया कि झड़प में भारतीय जवानों ने चीनी सैनिकों का मुंहतोड़ जवाब दिया. साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि झड़प में भारतीय सेना के किसी जवान की मौत नहीं हुई है.
इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें किसी बर्फीले इलाके में कुछ लोगों के बीच जमकर हाथापाई होते नजर आ रही हैं. देखने से ऐसा लगता है कि यह लोग सैनिक हैं. वीडियो को 9 दिसंबर को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प से जोड़ा जा रहा है.
वीडियो के साथ फेसबुक और ट्विटर यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, “अब मेरा देश नहीं झुकेगा…हर घुसपैठिया ठुकेगा…भारत माता के शेर Indian Army के जवानों ने #ArunachalPradesh के #Tawang में Chinese आर्मी के 300 घुसपैठियों को दौड़ा-दौड़ा कर भगाया…Salute to the Indian Army 🇮🇳भारत माता की जय”.

वीडियो के साथ फेसबुक और ट्विटर यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, “अब मेरा देश नहीं झुकेगा…हर घुसपैठिया ठुकेगा…भारत माता के शेर Indian Army के जवानों ने #ArunachalPradesh के #Tawang में Chinese आर्मी के 300 घुसपैठियों को दौड़ा-दौड़ा कर भगाया…Salute to the Indian Army 🇮🇳भारत माता की जय”.
साथ ही एक अन्य वीडियो भा वायरल हो रहा है जिसमें मैदानी इलाके में कुछ जवान हाथ में डंडे लिए हैं और चिल्ला रहे हैं. इस वीडियो को भी 9 दिसंबर वाली झड़प से जोड़ा जा रहा है.

Fact Check/Verification
वीडियो के एक कीफ्रेम को InVid टूल की मदद से रिवर्स सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन एक यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 23 जून 2020 को पोस्ट किया गया था. इतनी बात यहीं साफ हो जाती है कि वीडियो का 9 दिसंबर को हुई झड़प से कोई संबंध नहीं है क्योंकि यह पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
इस यूट्यूब वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “Indian army smashing chinese at sikkim border 2020”. इस जानकारी की मदद से हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया. सामने आया कि वायरल वीडियो के लंबे वर्जन को 22-23 जून 2020 के आसपास कई मीडिया संस्थाओं ने शेयर किया था.
यह भी पढ़ें…रोहिणी आचार्य की यह तस्वीर लालू यादव को किडनी डोनेट करने के बाद की नहीं है
वीडियो के साथ बताया गया था कि सिक्किम में भारतीय और चीनी सैनिको के बीच झड़प हुई. न्यूज़ चैनल एनडीटीवी ने भी वीडियो को लेकर 22 जून 2022 को एक खबर प्रकाशित की थी. खबर के मुताबिक, यह वीडियो भारतीय और चीनी सैनिकों का है जिनकी सिक्किम में हाथापाई हुई.
यह उसी समय की बात है जब 15 जून 2020 को लद्दाख की गलवान वैली में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें 20 भारतीय जवानों की मौत हो गई थी.
दूसरा वीडियो भी पुराना है. ये वीडियो भी जून 2020 में गलवान में हुई झड़प के दौरान वायरल हुआ था.

Conclusion
हमारी पड़ताल में यह बात साबित हो जाती है कि वायरल वीडियो दो साल से भी ज्यादा पुराना है. 9 दिसंबर को भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच अरुणाचल प्रदेश में हुई झड़प से इसका कोई लेना देना नहीं है.
Rating: Partly False
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
अपडेट: इस खबर को 20 दिसंबर 2022 को एक अन्य वीडियो के साथ अपडेट किया गया है.