सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि दिल्ली सरकार द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर दिए गए विज्ञापन में महात्मा गांधी से बड़ी तस्वीर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की है.
देश के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म 2 अक्टूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. भारत की आजादी के बाद से ही देश में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के नाम पर बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता सभाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सोशल मीडिया तथा अख़बारों में विज्ञापन के माध्यम से महात्मा गांधी को याद करते हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की गई जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी को याद करते देखा जा सकता है. वायरल तस्वीर को शेयर कर यह दावा किया गया कि दिल्ली सरकार द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर दिए गए विज्ञापन में महात्मा गांधी से बड़ी तस्वीर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की है.
Fact Check/Verification
“दिल्ली सरकार के विज्ञापन में महात्मा गांधी से बड़ी तस्वीर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की है” दावे के साथ शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें Reddit नामक प्लेटफार्म पर शेयर किया गया एक पोस्ट प्राप्त हुआ जिसमें वायरल तस्वीर को एक ‘Meme Template’ बताया गया है.

इस Reddit पोस्ट का कैप्शन इस प्रकार है, “Giving you all a new meme template for taking the credit” (हिंदी अनुवाद: अरविंद केजरीवाल द्वारा हर चीज का क्रेडिट लेने के लिए आप सभी को एक नया मीम टेम्पलेट दे रहा हूं)

Reddit पोस्ट को देखने के बाद हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर किसी अन्य तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर बनाई गई है.
वायरल हो रही इस तस्वीर का असल वर्ज़न ढूंढने के लिए हमने दैनिक जागरण, अमर उजाला तथा नवभारत टाइम्स नामक तीन प्रमुख हिंदी अखबारों के 2 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित अंक के डिजिटल संस्करण में वायरल तस्वीर को ढूंढने का प्रयास किया. नवभारत टाइम्स के दिल्ली संस्करण द्वारा 2 अक्टूबर, 2021 को प्रकाशित अंक में हमें वायरल तस्वीर का असली वर्जन प्राप्त हुआ.

नवभारत टाइम्स में प्रकाशित वायरल तस्वीर के असल वर्जन को देखने के बाद यह बात पूरी तरह से साफ हो जाती है कि वायरल तस्वीर दिल्ली सरकार द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर दिए गए विज्ञापान के साथ छेड़छाड़ करके बनाई गई है.
कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा एक यूजर को दिया गया जवाब प्राप्त हुए जिसमें वायरल तस्वीर को फोटोशॉप्ड बताते हुए इसे शेयर करने वाले यूजर्स के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की बात कही गई है.
हमने सोशल मीडिया पर “दिल्ली सरकार के विज्ञापन में महात्मा गांधी से बड़ी तस्वीर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की है” दावे के साथ शेयर की जा रही इस तस्वीर तथा नवभारत टाइम्स द्वारा प्रकाशित असल विज्ञापन की तस्वीर के बीच तुलनात्मक अध्ययन करने पर पाया कि वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है.

Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि “दिल्ली सरकार के विज्ञापन में महात्मा गांधी से बड़ी तस्वीर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की है” दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीर फोटोशॉप्ड है. असल विज्ञापन में महात्मा गांधी की तस्वीर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर से बड़ी है.
Result: Manipulated Media
Our Sources
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in