Wednesday, April 16, 2025
हिन्दी

Fact Check

Fact Check: बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को किया सम्मानित? वायरल तस्वीर का यहां जानें सच

Written By Saurabh Pandey
Mar 16, 2023
banner_image

Claim
वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी द्वारा AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी का सम्मान करना दोनों दलों की नजदीकियां दिखाता है.

Fact
यह तस्वीर लोकमत द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सांसदों को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान ली गई थी.

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि मुरली मनोहर जोशी द्वारा असदुद्दीन ओवैसी का सम्मान करना दोनों दलों की नजदीकियां दिखाता है.

AIMIM प्रमुख विभिन्न मौकों पर केंद्र की मोदी सरकार पर अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते रहते हैं. एक लोकसभा सांसद तथा राजनैतिक दल के मुखिया के तौर पर ओवैसी के कुछ बयानों में वे ना सिर्फ भाजपा और आरएसएस, बल्कि विपक्ष के कुछ दलों पर भी हमलावर देखे जा सकते हैं. हालांकि, कांग्रेस समेत कुछ अन्य विपक्षी दल AIMIM पर भाजपा को राजनैतिक रूप से लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते रहते हैं. Newschecker ने पूर्व में ऐसे कई पोस्ट्स की पड़ताल की है, जिनमें असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM और भाजपा के बीच अंदरूनी समझौते का दावा किया गया था.

इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक तस्वीर शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि मुरली मनोहर जोशी द्वारा असदुद्दीन ओवैसी का सम्मान करना दोनों दलों की नजदीकियां दिखाता है.

https://twitter.com/rajpalbhakher/status/1636222064880394240

Fact Check/Verification

वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी द्वारा असदुद्दीन ओवैसी के सम्मान के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने इसे गूगल पर ढूंढा. हालांकि, इस प्रक्रिया में तस्वीर को लेकर शेयर किए जा रहे कुछ अन्य दावों के अलावा हमें कोई ठोस जानकारी नहीं प्राप्त हुई. ‘असदुद्दीन ओवैसी अवार्ड’ तथा ‘asaduddin owaisi award’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि दरअसल यह तस्वीर लोकमत द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सांसदों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा असदुद्दीन ओवैसी को साल का सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार देने की है.

गूगल सर्च से प्राप्त परिणाम
गूगल सर्च से प्राप्त परिणाम

लोकमत हिंदी द्वारा 14 मार्च, 2023 को प्रकाशित लेख के अनुसार, लोकमत पार्लियामेंट्री अवार्ड 2022 के चौंथे संस्करण के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा साल के सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार दिया गया.

मुरली मनोहर जोशी द्वारा असदुद्दीन ओवैसी का सम्मान करना दोनों दलों की नजदीकियां दिखाता है.
लोकमत द्वारा प्रकाशित लेख का एक अंश

लोकमत हिंदी द्वारा 14 मार्च, 2023 को प्रकाशित यूट्यूब वीडियो में रामनाथ कोविंद द्वारा असदुद्दीन ओवैसी को पुरस्कार देने के बाद मुरली मनोहर जोशी को AIMIM सांसद को बधाई देते देखा जा सकता है. बता दें कि वायरल तस्वीर उसी वक्त ली गई है.

All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी 14 मार्च, 2023 को लोकमत हिंदी द्वारा प्रकाशित यूट्यूब वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में मंच पर मौजूद रामनाथ कोविंद तथा मुरली मनोहर जोशी को असदुद्दीन ओवैसी को बधाई देते देखा जा सकता है.

AIMIM के आधिकारिक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रकाशित वीडियो का एक दृश्य

यही जानकारी लोकमत हिंदी, लोकमत मराठी तथा लोकमत अंग्रेजी द्वारा प्रकाशित लेखों में भी देखी जा सकती है. गौरतलब है कि उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह, एनसीपी प्रमुख शरद पवार समेत कई अन्य राजनैतिक तथा मीडिया जगत के लोग मौजूद थे.

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि मुरली मनोहर जोशी द्वारा असदुद्दीन ओवैसी के सम्मान के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल तस्वीर लोकमत द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सांसदों को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा असदुद्दीन ओवैसी को साल का सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार देने की है. गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति द्वारा अवार्ड लेने के बाद मुरली मनोहर जोशी असदुद्दीन ओवैसी को बधाई देने गए थे, वायरल तस्वीर इसी दौरान ली गई है.

Result: Partly False

Our Sources

Articles published by Lokmat in Hindi, Marathi & English on 13 March, 2023
YouTube video published by Lokmat Hindi on 13 March, 2023
YouTube video published by All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen on 13 March, 2023

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,795

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।