Thursday, April 24, 2025
हिन्दी

Crime

Fact Check: अतीक अहमद के बेटे असद के जनाजे का नहीं है ये वीडियो

Written By Arjun Deodia
Apr 15, 2023
banner_image

Claim
अतीक अहमद के बेटे असद के जनाजे का वीडियो.

Fact
ये वीडियो ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी के जनाजे का है.

एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद के जनाजे का बताकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. देखने में वीडियो किसी के जनाजे का ही लग रहा है, जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग कह रहे हैं कि असद अहमद की मैयत में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दावे के साथ ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/MehardeenHaji/status/1646957599500431365
अतीक अहमद के बेटे असद के जनाजे
Courtesy: Facebook/AIMIM Ghazipur

Fact Check/Verification

कुछ कीवर्ड की मदद से सर्च करने पर पता चला कि असद अहमद का अंतिम संस्कार शनिवार यानी 15 अप्रैल को प्रयागराज में किया गया है. इसकी वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर मौजूद है, जो वायरल वीडियो से मेल नहीं खाती.

गौर करने वाली बात यह भी है कि वायरल वीडियो असद के अंतिम संस्कार होने के कुछ समय पहले से ही वायरल हो रहा है. असद को 15 अप्रैल की सुबह सुपुर्द-ए-खाक किया गया, जबकि वायरल वीडियो 15 अप्रैल की बीती रात 12 बजे से शेयर किया जा रहा है. इससे यह बात स्पष्ट हो जाती है कि वीडियो असद अहमद के जनाजे का नहीं है.

वायरल वीडियो के एक कीफ्रेम को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसी जैसा एक वीडियो यूट्यूब पर मिला. लगभग 5 मिनट लंबे इस वीडियो को ‘हजरत मौलाना सैयद मोहम्मद राबे हसनी नदवी’ के जनाजे का बताया गया. यूट्यूब वीडियो को पूरा देखने पर पता चला कि यह वायरल वीडियो का लंबा वर्जन है. इस वीडियो में वायरल वीडियो वाला हिस्सा 2 मिनट के बाद से देखा जा सकता है.

बता दें कि मौलाना राबे हसनी नदवी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष और दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ के मौलाना थे. 13 अप्रैल को उनका निधन हो गया था. इसके बाद हमने इस बात की पुष्टि करने की कोशिश की कि वायरल वीडियो मौलाना नदवी के जनाजे का है, जैसै कि YouTube वीडियो के टाइटल में उर्दू में लिखा है.

खबरों में बताया गया है कि मौलाना नदवी का नमाजे-ए-जनाजा (शोक सभा) लखनऊ के नदवा कॉलेज में गुरुवार की रात को हुआ था. यूजर्स द्वारा इस सम्मेलन के तमाम वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किए गए हैं, जो देखने में वायरल वीडियो जैसे लग रहे हैं.

TV9 भारतवर्ष और Sahil Online TV News नाम के एक वेरीफाइड यूट्यूब चैनल ने भी मौलाना नदवी की शोकसभा में इकट्ठी हुई भीड़ के वीडियो शेयर किए हैं. इनमें दिख रही जगह वायरल वीडियो से मेल खाती है.

साथ ही यूट्यूब पर नदवा कॉलेज कैम्पस के कई वीडियोज मौजूद हैं. इनमें से एक वीडियो में ठीक वही इमारत देखी जा सकती है जो यूट्यूब पर मौजूद वायरल वीडियो के लंबे वर्जन में दिख रही है.

अतीक अहमद के बेटे असद के जनाजे
Courtesy: YouTube

इसके अलावा, गूगल मैप्स पर मौजूद नदवा कॉलेज की तस्वीरों को वायरल वीडियो से मिलाने पर भी यह स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो इसी कॉलेज का है.

अतीक अहमद के बेटे असद के जनाजे
Courtesy: YouTube

यह भी पढ़ें…अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद वायरल हुई ये फोटो गुड्डू मुस्लिम की नहीं है, जानें फोटो की सच्चाई

Conclusion

हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो अतीक अहमद के बेटे असद के जनाजे का नहीं है. वीडियो मौलाना राबे हसनी नदवी के जनाजे का है जिसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

Result: False

Our Sources
YouTube video of News18, posted on April 15, 2023
Self Analysis
Youtube video posted by Shan Islamic studio
Google Maps

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,898

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।