Fact Check
क्या भाजपा के घोषणापत्र में UCC और NRC को शामिल नहीं किया गया है? जानें वायरल दावे की सच्चाई
Claim
सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि भाजपा ने UCC और NRC जैसे मुद्दों को अपने चुनावी घोषणापत्र में शामिल नहीं किया है.

वायरल दावे का आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है.
Fact
भाजपा द्वारा UCC और NRC जैसे मुद्दों को अपने चुनावी घोषणापत्र में शामिल नहीं किए जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने भाजपा का घोषणापत्र खंगाला. घोषणापत्र में ‘uniform’ कीवर्ड को ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि पार्टी ने सरकार बनने पर समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) लागू करने का वादा किया है.

हालाँकि, जब हमने ‘NRC’ तथा ‘National Register of Citizens’ कीवर्ड्स को ढूंढा तो हमें यह जानकारी मिली कि यह सही है कि पार्टी ने अपने घोषणापत्र में NRC का जिक्र नहीं किया है.
बता दें कि The Hindu, Business Standard, The Economic Times तथा The Telegraph द्वारा प्रकाशित लेखों में भी यह जानकारी दी गई है कि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में UCC लागू करने का वादा किया है लेकिन NRC का जिक्र नहीं किया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि भाजपा द्वारा UCC और NRC जैसे मुद्दों को अपने चुनावी घोषणापत्र में शामिल नहीं किए जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में भाजपा ने अपने घोषणापत्र में UCC लागू करने का वादा किया है. हालाँकि पार्टी ने इसमें NRC का जिक्र नहीं किया है.
Result: Partly False
Our Sources
BJP’s manifesto for 2024 LS elections
Media reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z