सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि आलिया भट्ट, करण जौहर, रणबीर कपूर और अनिल कपूर जैसे बॉलीवुड सितारों ने पाकिस्तानी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए करोड़ों रुपये दान किए हैं। बीबीसी का एक कथित ट्वीट शेयर कर दावा किया गया है कि करन जौहर ने पांच करोड़ तो वहीं आलिया और रणबीर ने एक-एक करोड़ रुपये दान किए। वहीं, एक अन्य पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया है कि अभिनेता अनिल कपूर ने पाकिस्तानी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पांच करोड़ रुपये दिए हैं।


दरअसल, पाकिस्तान में आई भयंकर बाढ़ ने वहां के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में बाढ़ से करीब 1300 से अधिक लोगों की जान चली गई है। बाढ़ के कारण पड़ोसी मुल्क की आर्थिक हालत भी खराब हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान को बाढ़ से 12.5 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान हो चुका है।वहीं, भारत में कई ट्विटर यूजर्स द्वारा #BoycottBollywood का हैशटैग पिछले कुछ महीनों से चलाया जा रहा है। अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और संजय दत्त व रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म ‘शमशेरा’ के बॉयकॉट के बाद, सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की आगामी फिल्म ‘ब्रहास्त्र’ निशाने पर है। इसी बीच दावा किया जा रहा है कि अनिल कपूर सहित कई अन्य बॉलीवुड कलाकारों ने बाढ़ पीड़ित पाकिस्तान की मदद की है।
Fact Check/Verification
क्या करन जौहर, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने पाकिस्तान बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए करोड़ों रुपये दान किए?
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने बीबीसी के कथित ट्वीट को ध्यान से देखना शुरू किया। ट्वीट की वाक्य संरचना सही नहीं है और विराम चिह्न सही से नहीं लगाए गए हैं। इसके अलावा, रणबीर कपूर का नाम ‘रणबीर’ के बजाय ‘रणवीर’ लिखा गया है, ‘और’ को ‘ओर’ लिखा गया है। किसी मीडिया संस्थान द्वारा किए गए ट्वीट में खबर के साथ ‘इंसानियत ओर मानव की मिसाल है बॉलीवुड’ जैसे बयान आम तौर पर नहीं लिखे जाते हैं।
इसके बाद हमने बीबीसी के ट्वीटर हैंडल से किए गए कुछ अन्य ट्वीट और वायरल ट्वीट का तुलनात्मक विश्लेषण किया। वायरल ट्वीट में @BBChindi और नीचे लिखे टेक्सट के बीच का अंतर, बीबीसी हिंदी के पोस्ट में आमतौर पर देखे जाने वाले अंतर से अधिक था। इसके अलावा, बीबीसी के ट्वीट में लिखे डेट और टाइम के बीच एक डॉट होता है, लेकिन ये वायरल ट्वीट में मौजूद नहीं है। बीबीसी हिंदी आमतौर पर प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट/इमेज ट्वीट करने के लिए ‘Social Flow’ (जैसा कि टाइम स्टैंप के बगल में देखा जा सकता है) का उपयोग करता है। लेकिन कथित ट्वीट में ‘Twitter from Android’ लिखा हुआ है। बीबीसी हिंदी के ट्वीटर टाइमलाइन पर मौजूद लगभग सभी ट्वीट्स में एक तस्वीर, वीडियो या रिपोर्ट का लिंक होता है, जबकि वायरल ट्वीट में इनमें से कुछ भी मौजूद नहीं है। वायरल ट्वीट में ट्वीट का अनुवाद करने का विकल्प भी मौजूद नहीं है।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने बीबीसी के सोशल मीडिया हैंडल को खंगालना शुरू किया। हमें 2 सितंबर 2022 को बीबीसी हिंदी के फेसबुक पेज द्वारा किया गया एक पोस्ट मिला। पोस्ट के अनुसार, बीबीसी हिंदी ने कथित ट्वीट को फर्जी बताया है। बीबीसी हिंदी ने अपने पोस्ट में लिखा, “पाकिस्तान की बाढ़ और रणबीर कपूर, आलिया भट्ट की फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर एक फे़क ट्वीट सोशल मीडिया पर बीबीसी हिंदी के नाम से शेयर हो रहा है। ये ट्वीट फ़ेक है और ऐसा कोई ट्वीट या ऐसी ख़बर बीबीसी हिंदी ने नहीं की है।” बीबीसी हिंदी ने अपने ट्विटर हैंडल से भी 2 सितंबर 2022 को एक ट्वीट कर वायरल ट्वीट को फर्जी बताया है।
इस तरह स्पष्ट है कि बीबीसी हिंदी के ट्वीट को एडिट कर भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है।
क्या बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने पाकिस्तान बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए करोड़ों रुपये दान किए?
दावे की सत्याता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। हमें कोई प्रमाणिक मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया हो कि अभिनेता अनिल कपूर ने पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए करोड़ों रुपये दान किए हों।
इसके अलावा, हमने अनिल कपूर के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम को भी खंगाला। अनिल कपूर ने कहीं भी ऐसी कोई जानकारी नहीं दी है कि उन्होंने पाकिस्तान में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए करोड़ों रुपये दान किए।
यह भी पढ़ें: क्या ब्रह्मास्त्र का बॉयकॉट करने वालों को आलिया भट्ट ने दिखाई मिडिल फिंगर? भ्रामक है ये दावा
Newschecker ने अभिनेता अनिल कपूर की पीआर टीम से भी संपर्क किया है। उनका जवाब आने पर लेख को अपडेट किया जायेगा।
Conclusion
इस तरह हमारी जांच में स्पष्ट हो जाता है कि आलिया भट्ट, करन जौहर, रणबीर कपूर और अनिल कपूर द्वारा पाकिस्तानी बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए करोड़ों रुपये दान किए जाने का यह दावा गलत है।
Result: False
Our Sources
Facebook Post & Tweet By BBC Hindi, Dated September 2, 2022
Self Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
(With Inputs from Vasudha Beri of Newschecker English Team)