Thursday, April 24, 2025
हिन्दी

Fact Check

मुंबई लोकल ट्रेन का 5 साल पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ किया जा रहा है शेयर

Written By Pragya Shukla
Feb 3, 2021
banner_image

मुंबई में सबसे ज्यादा कोराना वायरस के केस होने के कारण मुंबई की लोकल ट्रेन को 23 मार्च 2020 को बंद कर दिया गया था। 15 जुलाई 2020 को एक बार फिर लोकल ट्रेन की सेवाओं को कुछ खास लोगों जैसे स्वास्थ्य, सफाई और सरकारी कर्मचारियों के लिए ही शुरू किया गया था। आखिरकार 10 महीने बाद 1 फरवरी को लोकल ट्रेन की सेवाओं को आम पब्लिक के लिए भी शुरू किया गया है। 

मुंबई की लोकल ट्रेन की सर्विस शुरू होते ही लाखों लोगों ने इसमें सफर किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल होने लगा है। वीडियो में हजारों लोग ट्रेन में चढ़ते और उतरते नजर आ रहे हैं। देखने पर लगता है कि वहां मौजूद भीड़ बेकाबू है। दावा किया जा रहा है कि ये नज़ारा मुंबई के बोरीवली स्टेशन का है। लोकल ट्रेन की सर्विस चालू होते ही लोगों की भारी-भरकम भीड़ रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली।

https://twitter.com/joshibhargavi99/status/1356476194040946688
https://twitter.com/sushilj20201/status/1356443190744649728
https://twitter.com/sushilj20201/status/1356443190744649728

पोस्ट से जुड़ा आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

Fact Checking/Verification

वायरल वीडियो की असलियत जानने के लिए हमने invid टूल की मदद से क्लिप के कुछ कीफ्रेम्स निकाले। जिसे हमने गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें Navin Poojary नाम के एक यूट्यूब चैनल पर यही हूबहू वीडियो मिला। जिसे तकरीबन 5 साल पहले 12 मार्च 2016 को अपलोड किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है अमेजिंग मुंबई लोकल क्राउड।

पड़ताल के दौरान हमें Hindustan Times, The Indian Express, Danik Jargran और Aaj Tak की मीडिया रिपोर्ट्स मिली। जिसके मुताबिक लोकल ट्रेनों में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कई नए नियम और क़ानूनों को लागू किया गया है। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक एक तय समय पर कुछ ही लोकल ट्रेनों को चलाया जायेगा। आम जनता पीक टाइम यानि सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से लेकर रात 9 बजे तक ट्रैवल नहीं कर सकती है। 

छानबीन के दौरान हमें मुंबई सेंट्रल डिवीजन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला। ट्वीट में वायरल वीडियो को फेक बताया गया है और लिखा है किसी भी स्टेशन पर ऐसी भीड़ नहीं देखने को मिली। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए काफी कर्मचारी मौजूद हैं।

 

पड़ताल करते समय हमें Free Press के ट्विटर अकाउंट द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। ट्वीट में बोरीवली स्टेशन के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 10 महीने बाद पुराने दिन वापस आ गए हैं। एक बार फिर मुंबई लोकल ट्रेन आम जनता के लिए खुल चुकी है। इस वीडियो को 1 फरवरी 2021 को अपलोड किया गया है। वीडियो में लोकल ट्रेन के  पहले दिन का नज़ारा दिखाया गया है। जो कि वायरल वीडियो से बिल्कुल अलग है। वीडियो में साफ-तौर पर देखा जा सकता है कि रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ नहीं है।

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक मुंबई लोकल ट्रेन का 5 साल पुराना वीडियो गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। मुंबई के बोरीवली स्टेशन पर भीड़ बेकाबू नहीं हुई थी। रेलवे ने मुंबई लोकल ट्रेन को कुछ नियम और शर्तों के साथ दोबारा शुरू किया गया है। रेलवे द्वारा इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर बहुत ज्यादा भीड़ एकत्र ना हो। 

Result: Misleading


Our Sources

Twitter- https://twitter.com/joshibhargavi99/status/1356476194040946688

Twitter – https://twitter.com/fpjindia/status/1356090039088803842

Youtube – https://twitter.com/rpfwrbct/status/1356512613673275392


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
No related articles found
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,898

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।