Friday, April 25, 2025
हिन्दी

Fact Check

क्या ब्रह्मास्त्र का बॉयकॉट करने वालों को आलिया भट्ट ने दिखाई मिडिल फिंगर? भ्रामक है ये दावा

Written By Arjun Deodia
Sep 5, 2022
banner_image

सोशल मीडिया पर लाल सिंह चड्ढा के बाद अब आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbeer Kapoor) की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र का बॉयकॉट किया जा रहा है. ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो मिडिल फिंगर (Middle finger) दिखाकर आपत्तिजनक इशारा करती नजर आ रही हैं.

पोस्ट में दावा है कि फोटो में आलिया भट्ट उन लोगों को मिडिल फिंगर दिखा रही हैं जो उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का बॉयकॉट कर रहे हैं. इसके साथ ही लिखा है कि आलिया की इस हरकत पर उन्हें 9 सितंबर को जवाब दिया जाएगा.

ब्रह्मास्त्र का बॉयकॉट
Courtesy: Twitter@TeamKangana2

बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के एक पैरोडी ट्विटर हैंडल से इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “बॉयकॉट करने वालो को आलिया भट्ट ने संदेश दिया है. अब हमारी भी जिम्मेदारी है एक संदेश 9 तारीख को आलिया को भी दिया जाए। तैयार हो ना?”. इसी कैप्शन के साथ आलिया भट्ट की यह फोटो ट्विटर और फेसबुक पर जमकर शेयर की जा रही है.

Fact Check/Verification

वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर हमें BuzzFeed की वेबसाइट पर 8 जुलाई 2022 को पब्लिश की गई एक फोटो गैलरी मिली. फोटो गैलरी चर्चित टॉक शो ‘Koffee With Karan’ के एक एपिसोड पर आधारित है. इस एपिसोड में होस्ट करण जौहर के मेहमान आलिया भट्ट और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) थे.

BuzzFeed की फोटो गैलरी में इस एपिसोड की कुछ झलकियां दिखाई गई हैं, जिनमें से एक आलिया भट्ट की ये वायरल फोटो भी है. हालांकि, फोटो गैलरी में आलिया की फोटो के साथ इस बात का जिक्र नहीं है कि उन्होंने मिडिल फिंगर वाला यह इशारा क्यों और किसके लिए किया था. लेकिन यहां से एक बात पता चल जाती है कि फोटो करण जौहर के टॉक शो ‘Koffee With Karan’ के एक एपिसोड से ली गई है, जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह आए थे.

खोजने पर पता चला कि यह ‘Koffee With Karan’ के सातवें सीजन का पहला पहला एपिसोड था, जो 7 जुलाई 2022 को रिलीज हुआ था. इस एपिसोड को OTT ऐप Disney+Hotstar पर देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें…उर्वशी रौतेला के भाई को सोशल मीडिया पर बताया गया पाकिस्तान सेना प्रमुख का बेटा, जय शाह आए निशाने पर

सच्चाई जानने के लिए हमने Disney+Hotstar पर ‘Koffee With Karan’ का‌ यह एपिसोड देखा. एपिसोड में 55.26 के बाद करण जोहर, आलिया और रणवीर के साथ एक बजर राउंड खेलते हैं, जिसके नियमों के अनुसार, दोनों में से जो पहले बजर दबाकर करण के सवाल का सही जवाब देगा उसे कुछ पॉइंट्स मिलेंगे. राउंड शुरू होता है और करण दोनों से हॉलीवुड के कुछ चर्चित टीवी शोज के कलाकारों के नाम पूछते हैं.

दूसरे सवाल का आलिया बजर दबाकर सही जवाब दे देती हैं. लेकिन यहां रणवीर, करण और आलिया को टोकते हुए बोलते हैं कि बजर पहले उन्होंने दबाया था. इस पर करण उनको जवाब देते हैं कि नहीं बजर पहले आलिया ने दबाया था. यहीं पर आलिया भट्ट मजाकिया अंदाज में अपने दोनों हाथों से रणवीर सिंह को मिडिल फिंगर दिखाती हैं, जैसा कि वायरल फोटो में नजर आ रहा है. वायरल फोटो इसी हिस्से से उठाई गई है.

नीचे दिखाई गई तस्वीरें शो के इसी हिस्से की हैं और दृश्यों के सीक्वेंस के हिसाब से लगाई गई हैं. तस्वीरों में सबटाइटल्स भी लिखे नजर आ रहे हैं, जिनसे यह साफ हो जाता है कि आलिया ने मिडिल फिंगर वाला ये इशारा रणवीर सिंह को किया था. इसका उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र के बॉयकॉट होने से कोई लेना देना नहीं है.

ब्रह्मास्त्र का बॉयकॉट
Courtesy: Disney+Hotstar/Koffee with Karan

इसके अलावा, बता दें कि जब आलिया भट्ट से कुछ दिनों पहले बॉयकॉट ट्रेंड और ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया गया था तो उनका कहना था कि अगर आपको मैं पसंद नहीं तो आप मुझे मत देखो.

Conclusion

हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि आलिया भट्ट की इस वायरल फोटो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. आलिया ने मिडिल फिंगर वाला यह आपत्तिजनक इशारा रणवीर सिंह को किया था, ना कि उनको जो उनकी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र का बॉयकॉट कर रहे हैं.

Result: False

Our Sources

Photo Gallery of BuzzFeed published on July 8, 2022
Talk Show ‘Koffee With Karan’

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,924

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।