Claim
बडवाइज़र बियर कंपनी में काम करने वालों ने कबूला कि वह वर्षों से बियर के टैंक में पेशाब का मिश्रण करते आ रहे हैं।
जानिए वायरल दावा
सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर हो रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि बडवाइजर नाम की बियर कंपनी में काम करने वाले लोग वर्षों से कंपनी के टैंक में पेशाब का मिश्रण करते आ रहे हैं। इसी स्क्रीनशॉट को ट्विटर के एक यूजर ने शेयर करते हुए कंपनी से दावे की सत्यता जाननी चाही है?
ट्वीट के आर्काइव लिंक को यहाँ देखे।
Verification
बडवाइज़र कंपनी की बियर में पेशाब मिश्रण करने वाले दावे को ट्विटर पर कई यूजर्स ने शेयर किया है।




ट्विटर पर वायरल हुए इस दावे को कई ऑनलाइन मीडिया संस्थानों ने भी अपनी वेबसाइट पर खबर के रूप में छापा है। ‘daily hunt‘ पर भी यह खबर पढ़ी जा सकती है। डेली हंट ने अपनी वेबसाइट पर THE HANS INDIA का लेख प्रकाशित किया था। हालांकि लेख को अब वेबसाइट से हटा दिया गया है। आर्काइव लिंक यहाँ देख सकते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस दावे की सत्यता जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल के दौरान हमने Google पर कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से खोज शुरू की। इस दौरान हमें वायरल दावा करने वाली ओरिजिनल वेबसाइट प्राप्त हुई थी।

हमने पाया कि वेबसाइट का नाम Foolishumor है। नाम(www.foolishumor.com) देखने पर हमें समझ आया कि यह एक व्यंग्यात्मक वेबसाइट है। वेबसाइट पर छपे कई लेखों को पढ़ने पर पता चला कि यहाँ व्यंग के तौर पर सभी कंटेंट लिखे जाते हैं। उदाहरण के तौर पर वेबसाइट पर छपे लेखों को नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है।
Foolishumor website

वेबसाइट पर छपे लेख में कोई सत्यता नहीं है, इस बात की पुष्टि के लिए हमने बडवाइज़र बियर में इस्तेमाल किये जाने वाली सामग्री को भी खोजने का प्रयास किया। इस दौरान हमें कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बियर में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री की सूची प्राप्त हुई। बियर में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री को नीचे देखा जा सकता है।
- Malt
- Sugar
- Hops
- Yeast
- Rice
- Water
खोज में हमने पाया कि बडवाइज़र की वेबसाइट पर साफ़ लिखा है कि बियर की शुद्धता, गुणवत्ता और स्वाद की स्थिरता को बरकरार रखने के लिए कई फिल्ट्रेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

इस दौरान हमें US सरकार की वेबसाइट के सरकारी दस्तावेज़ों में भी बडवाइज़र बियर का नाम प्राप्त हुआ जहां बियर द्वारा यूएस में कुछ वर्षों पूर्व हो रही कमाई का ब्यौरा दिया गया है। बडवाइज़र का सरकारी दस्तावेजों में नाम होने का अर्थ है कि इस बियर कंपनी को आधिकारिक तौर पर स्वीकृत किया गया है।

पड़ताल के दौरान हमने यह भी पाया कि राजस्थान सरकार ने भी इस बियर को आधिकारिक तौर पर मंजूरी दी है। इसकी जानकारी हमें राजस्थान सरकार की आबकारी वेबसाइट से मिली।

पड़ताल के दौरान कई टूल्स और कीवर्ड्स की मदद से हमें पता चला कि बडवाइज़र बियर के नाम पर वायरल हो रहा बियर टैंक में पेशाब मिलाने वाला दावा गलत है।
Tools Used
- Google Search
Result: False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)