Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसे चंद्रयान 3 द्वारा भेजा गया बताया जा रहा है.

Fact
चंद्रयान 3 द्वारा भेजे गए वीडियो के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के दौरान हमने पाया कि वीडियो पर ‘Tavi Technical Space’ का लोगो लगा हुआ है. इसके अतिरिक्त, हमने यह भी पाया कि वीडियो के नीचे लिखे टेक्स्ट में इसे NASA के मंगल अभियान का बताया गया है.

उपरोक्त जानकारी की सहायता से यूट्यूब पर सर्च करने पर हमें Tavi Technical Space नामक चैनल पर 8 अगस्त, 2023 को प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल क्लिप के दृश्य मौजूद हैं. वीडियो के शीर्षक, डिस्क्रिप्शन और इसमें लिखे टेक्स्ट के अनुसार, इस वीडियो में NASA के Curiosity Rover द्वारा भेजे गए मंगल ग्रह के दृश्य मौजूद हैं.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि चंद्रयान 3 द्वारा भेजे गए वीडियो के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वीडियो में मौजूद दृश्य NASA के Curiosity Rover द्वारा मंगल ग्रह से भेजे गए हैं.
Result: False
Our Sources
YouTube video published by Tavi Technical Space on 8 August, 2023
Newschecker analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in