बीते दिनों मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक बार फिर चीतों की एंट्री हुई. 18 फरवरी को साउथ अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में 12 चीतों को लाया गया. अब इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है, जिसमें तीन चीते एक साथ इस तरह से बैठे दिख रहे हैं जैसे कि भारत के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ की आकृति में शेर दिखते हैं.


इस फोटो को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क का बताया जा रहा है. दावा है कि कूनो में आए चीतों को ऐसी ट्रेनिंग दी गई है कि वे अशोक स्तंभ वाले शेरों की मुद्रा में बैठ सकते हैं. इस दावे के साथ यह तस्वीर ट्विटर और फेसबुक पर जमकर वायरल हो रही है. यह दावा हमें Newschecker की व्हाट्सऐप्प टिपलाइन पर भी मिला।

Fact Check/Verification
वायरल तस्वीर को यांडेक्स सर्च इंजन पर रिवर्स सर्च करने पर हमें ये फोटो THE EPOC TIMES नाम की एक वेबसाइट के आर्टिकल में मिली. आर्टिकल में बताया गया है कि इस तस्वीर को पॉल गोल्डस्टीन नाम के एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने 17 जनवरी 2022 को केन्या के मासाई मारा नेशनल पार्क में खींचा था.
रिवर्स सर्च से ही हमें पॉल गोल्डस्टीन की फेसबुक प्रोफाइल भी मिली, जहां उन्होंने वायरल फोटो के बारे में 25 जनवरी 2022 को एक पोस्ट लिखा था. इस पोस्ट में उन्होंने तस्वीर को लेकर उन्हें मिल रही मीडिया कवरेज के बारे में बताया था.

19 जनवरी 2022 को उन्होंने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया था. पॉल की आधिकारिक वेबसाइट पर भी इस तस्वीर को देखा जा सकता है.

गौरतलब है कि भारत में अफ्रीकी चीतों को पहली बार पिछले साल सितंबर में लाया गया था, लेकिन वायरल तस्वीर इंटरनेट पर जनवरी 2022 से मौजूद है.
Conclusion
हमारी पड़ताल में यह बात स्पष्ट हो जाती है कि चीतों की तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वायरल तस्वीर कूनों की नहीं, बल्कि केन्या के एक नेशनल पार्क की है.
Result: False
Our Sources
Article published by The Epoch Times
Facebook post by Paul Goldstein
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in