Claim:
यह तस्वीर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए हालिया नक्सली हमले की है।
Fact:
छत्तीसगढ़ में हुए हालिया नक्सली हमले का बताकर शेयर की गई तस्वीर कम से कम 10 साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गए। तस्वीर में सुरक्षाकर्मी एक व्यक्ति को स्ट्रेचर पर ले जाते हुए नज़र आ रहे हैं।

दरअसल, बीते बुधवार को छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में 11 जवानों की मौत हो गई। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में सुरक्षाबलों के 10 जवान और एक वाहन चालक की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर दुख जताया है, वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने हरसंभव मदद देने की बात की है।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। हमें NDTV की वेबसाइट पर साल 2013 में प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इसमें वायरल तस्वीर मौजूद है। रिपोर्ट में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ में हुए माओवादी हमले में 24 लोगों की मौत हो गई थी। इससे ये साफ है कि तस्वीर कम से कम 10 साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।

इसके अलावा, बीबीसी की 10 साल पुरानी एक रिपोर्ट में भी हमें ये तस्वीर मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुए नक्सली हमले में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा समेत 28 लोगों की मौत हो गई थी।
पड़ताल के दौरान ट्विटर पर टाइमफ्रेम लगाकर सर्च करने पर हमें Punjab News Line के ट्विटर हैंडल से किया गया 10 साल पुराना एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में भी वायरल तस्वीर मौजूद है।
हालांकि, इस तस्वीर के आधिकारिक सोर्स की हम पुष्टि नहीं करते, लेकिन इतना स्पष्ट है कि तस्वीर कम से कम 10 साल पुरानी है।
यह भी पढ़ें: Fact Check: सिक्किम में हुए हिमस्खलन का वीडियो अमरनाथ यात्रा के नाम पर हुआ वायरल
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि छत्तीसगढ़ में हुए हालिया नक्सली हमले का बताकर शेयर की गई तस्वीर कम से कम 10 साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।
Result: Missing Context
Our Sources
Report Publsihed at NDTV in 2013
Report Published at BBC in 2013
Tweet by PunjabNewsline in 2013
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in