Friday, April 4, 2025
हिन्दी

Fact Check

क्या ED से बचने के लिए प्रियंका गांधी ने पुलिस के सामने गाया गाना? एडिटेड वीडियो गलत दावे के साथ हुआ वायरल

Written By Saurabh Pandey
Aug 9, 2022
banner_image

सोशल मीडिया यूजर्स ने कटाक्ष करते हुए एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि ED से बचने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गाना गा रही हैं.

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ED के समक्ष पेश हो चुके हैं. एक तरफ जहां विपक्ष इस कार्रवाई की आलोचना करते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बता रहा तो वहीं, सत्तारूढ़ भाजपा इसे न्यायसंगत बताते हुए इसका समर्थन कर रही है. ईडी की इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस नेताओं द्वारा देश के कुछ हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी किया गया. 5 अगस्त, 2022 को कांग्रेस द्वारा दिल्ली में आयोजित एक प्रदर्शन के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने काफी सक्रियता दिखाई थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था.

इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स ने कटाक्ष करते हुए एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि ED से बचने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गाना गया.

Fact Check/Verification

ED से बचने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा गाना गाने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने सोशल मीडिया पर सक्रिय कांग्रेस नेताओं, समर्थकों एवं पत्रकारों का ट्विटर पेज खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें जानकारी मिली कि यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष Srinivas BV, पत्रकार साक्षी जोशी तथा कांग्रेस प्रवक्ताओं रागिनी नायक और रोहन गुप्ता ने भी यही वीडियो शेयर किया है. हालांकि इन ट्वीट्स में प्रियंका गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए, “जब-जब मोदी डरता है, पुलिस को आगे करता है” नारा लगाते हुए नजर आती हैं, ना कि कोई गाना गाते हुए.

“जब जब मोदी डरता है प्रियंका गांधी” कीवर्ड को यूट्यूब पर सर्च करने पर हमें यह जानकारी मिली कि कई अन्य चैनल्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है. गौरतलब है कि इनमें से अधिकांश वीडियो में प्रियंका गांधी “जब-जब मोदी डरता है, पुलिस को आगे करता है” के नारे लगाते हुए देखी जा सकती हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=0gZ_hMNdo2s
https://www.youtube.com/watch?v=9OAeA2stTDE

बता दें कि वायरल वीडियो में मौजूद ऑडियो के साथ कई तरह से छेड़छाड़ की गई है. वायरल वीडियो को एडिट कर शेयर किया गया एक ऐसा ही वर्जन ट्विटर पर खासा वायरल हुआ था.

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि ED से बचने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा गाना गाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा गलत है. असल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वायरल वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाते हुए नजर आती हैं, इसी वीडियो को एडिट कर इसमें नारे की जगह गाना डाल दिया गया है.

Result: Altered Video

Our Sources

Tweet shared by IYC President Srinivas BV on 5 August, 2022
Tweet shared by Congress Spokesperson Dr. Ragini Nayak on 5 August, 2022
Tweet shared by journalist Sakshi Joshi on 5 August, 2022

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,672

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।