Claim
सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि शिखर धवन ने खराब पारी के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

Fact
शिखर धवन द्वारा खराब पारी के बाद क्रिकेट से संन्यास लेने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के दौरान हमने पोस्ट के साथ शेयर किए जा रहे लेख को पढ़ा. बता दें कि पूरे लेख में हेडलाइन और पोस्ट प्रिव्यू के अलावा, पूरे लेख में कहीं भी शिखर धवन के क्रिकेट से संन्यास को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

दावे की पड़ताल के लिए हमने शिखर धवन के सोशल मीडिया पेजों को खंगाला. बता दें कि उनके आधिकारिक फेसबुक, ट्विटर तथा इंस्टाग्राम पेजों पर हमें ऐसी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई.
‘शिखर धवन ने खराब पारी के बाद लिया संन्यास’ कीवर्ड को गूगल सर्च करने पर हमें उनके हालिया प्रदर्शन को लेकर प्रकाशित कई मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं. बता दें कि इनमें से किसी भी रिपोर्ट में शिखर धवन के संन्यास को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. यद्यपि नवभारत टाइम्स समेत कई अन्य संस्थाओं द्वारा प्रकाशित लेखों में उनके प्रदर्शन की आलोचना करते हुए संन्यास लेने का सुझाव दिया गया है.
वायरल दावे के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने BCCI और IPL के मीडिया मैनेजर और सीनियर प्रोडूसर आनंद सुब्रमण्यम (Anand Subramaniam) से संपर्क किया. आनंद ने Newschecker को बताया कि, “उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है. अगर इस तरह की कोई घोषणा होगी तो उसे BCCI द्वारा प्रेस रिलीज़ के तौर पर प्रकाशित किया जाएगा. हम इस खबर के बारे में तभी कुछ कह सकते हैं जब हमारे पास इसकी आधिकारिक पुष्टि हो.”
इसके अतिरक्त, हमने वायरल दावे की पुष्टि के लिए शिखर धवन के मैनेजर को भी ईमेल भेजा है. उनका जवाब आने पर लेख को अपडेट कर उक्त जानकारी को इसमें सम्मिलित किया जाएगा.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि शिखर धवन द्वारा खराब पारी के बाद संन्यास लेने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में क्रिकेटर ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.
Result: False
Our Sources
Shikhar Dhawan’s social media pages
Media reports
Newschecker’s telephonic conversation with Anand Subramaniam
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in