Saturday, April 26, 2025
हिन्दी

Fact Check

क्या कश्मीर की है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर?

Written By Riya Pandey
Oct 12, 2021
banner_image

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में कुछ लोग एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर कश्मीर की है। तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है, ‘कश्मीर में मुस्लिम लोगों की मदद करें।

https://twitter.com/Hala_laik/status/1446540778721906688
Tweet

वायरल दावे का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।

पिछले कुछ दिनों से कश्मीर घाटी में हिंसा जारी है। लगातार आतंकियों द्वारा अल्पसंख्यकों और हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। जिसके चलते कश्मीरी पंडितों सहित अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के करीब 150 परिवारों ने जम्मू में शरण ली है। सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है, जिससे बौखलाकर आतंकी, हिंदू नेताओं को निशाना बनाकर हमले कर रहे हैं। वहीं, पाक प्रायोजित एजेंडे के तहत सोशल मीडिया पर आंतकियों के मारे जाने को, कश्मीरी मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार का बताकर प्रोपेगेंडा के तहत अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर शेयर की गई है।

सोशल मीडिया पर वायरल दावे को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है।

https://twitter.com/faiza310/status/1446689704343126017
Tweet
https://twitter.com/OmaimaHassaan/status/1447144411255787522?s=20
Tweet
Tweet

Fact Check/Verification

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जानने के लिए, हमने Yandex Reverse Image Search की मदद ली, इस दौरान हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं, जिससे पता चला कि यह तस्वीर पुरानी है और कश्मीर की नहीं, बल्कि दिल्ली की है। बतौर रिपोर्ट्स, यह तस्वीर साल 2020 में CAA प्रोटेस्ट में हुए हिंसा के दौरान की है। 

पड़ताल के दौरान 24 और 27 फरवरी 2020 को अंग्रेजी अखबार ALJAZEERA और reuters द्वारा प्रकाशित लेख मिले। Reuters के मुताबिक, तस्वीर में जिस व्यक्ति की कुछ लोग मिलकर बेरहमी से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं, उसका नाम मोहम्मद जुबैर है। मोहम्मद जुबैर, पूर्वोत्तर नई दिल्ली की एक स्थानीय मस्जिद से घर जा रहे थे, तभी उन्हें एक भीड़ दिखाई दी। वह हंगामे से बचने के लिए एक अंडरपास की ओर मुड़ गए और इस दौरान भीड़ द्वारा उनकी पिटाई कर दी गई। इस लेख को दानिश सिद्दीकी (Danish Siddiqui) और देवज्योत घोषाल (Devjyot Ghoshal) द्वारा कवर किया गया था। REUTERS में प्रकाशित लेख को यहां देखा जा सकता है।

(27 फरवरी 2020 को Reuters में प्रकाशित लेख में मोहम्मद जुबैर की पिटाई की तस्वीर)
(24 फरवरी, 2020 को ALJAZEERA में प्रकाशित लेख का स्क्रीनशॉट)

वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए, कुछ कीवर्ड्स की सहायता से ट्विटर पर पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी के ट्विटर हैंडल को खंगाला, तो हमें उनके द्वारा 27 फरवरी 2020 को शेयर किया गया एक पोस्ट मिला, जो वायरल हो रहे तस्वीर की पुष्टि करता है कि यह तस्वीर कश्मीर की नहीं, बल्कि दिल्ली में CAA प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा का है। पत्रकार दानिश सिद्दीकी द्वारा किए गए ट्वीट को आप यहां देख सकते हैं।

(दानिश सिद्दीकी द्वारा, 27 फरवरी 2020 को किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट)

गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की अफगानिस्तान में हत्या कर दी गई थी। दानिश उस समय अफगानिस्तान में न्यूज कवर कर रहे थे। दानिश सिद्दीकी की हत्या से जुड़ी खबर को आप यहां पढ़ सकते हैं।

(NBT में प्रकाशित दानिश सिद्दकी की हत्या की लेख का स्क्रीनशॉट)

पड़ताल के दौरान, ट्विटर पर और अधिक खोजने पर हमें ‘भारतीय संघ मुस्लिम लीग’ के ट्विटर हैंडल द्वारा 25 फरवरी को शेयर किया गया एक पोस्ट मिला, जो वायरल हो रहे तस्वीर की पुष्टि करता है।

(‘भारतीय संघ मुस्लिम लीग द्वारा 25 फरवरी , 2020 को शेयर किया गया ट्वीट)

Conclusion

मीडिया रिपोर्ट्स और ट्विटर पर बारीकी से पड़ताल करने पर हमने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर पुरानी है। साथ ही यह फोटो कश्मीर की नहीं बल्कि साल 2020 में दिल्ली में हुए CAA प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की है।

Result: Misplaced Context

Sources

English News Paper ‘REUTERS’-https://mobile.reuters.com/article/amp/idUSKCN20K2V8

ALJAZEERA News Paper- https://www.aljazeera.com/gallery/2020/2/24/in-pictures-anti-caa-sit-ins-attacked-in-indian-capital/

Twitter Handle: https://twitter.com/dansiddiqui/status/1232991243464036352

Twitter Handle: https://twitter.com/iumlofficial/status/1232216190593822722?t=dk9tikiUrCTqRHoSU7JsIQ&s=08

__________________

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,924

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।