Claim
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में भारी जलजमाव के बीच स्थानीय लोगों ने पानी के बीच बैठकर चाय की चुस्की ली.

Fact
दिल्ली में भारी जलजमाव के बीच स्थानीय लोगों द्वारा पानी के बीच बैठकर चाय पीने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा पूर्व में भी वायरल हो चुका है. Newschecker द्वारा 28 जुलाई, 2021 को वायरल दावे की पड़ताल की गई है. हमारी पड़ताल के अनुसार, पंजाब की मौजूदा सरकार के कैबिनेट मंत्री Gurmeet Singh Meet Hayer ने 18 जुलाई, 2016 को एक ट्वीट में यही तस्वीर शेयर कर तत्कालीन शिरोमणि अकाली दल पर हमला बोलते हुए इस तस्वीर को मनसा का बताया था.
अपनी पड़ताल के दौरान हमें एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें पंजाब केसरी की एक खबर का स्क्रीनशॉट मौजूद है. बता दें कि पंजाब केसरी ने भी इस तस्वीर को मनसा का ही बताया है.

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि दिल्ली में भारी जलजमाव के बीच स्थानीय लोगों द्वारा पानी के बीच बैठकर चाय पीने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में यह तस्वीर पंजाब के मनसा की है, जहां साल 2016 में भारी बारिश के बाद जलजमाव के बीच लोगों ने चाय पिया था.
Result: False
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in