भारतीय जनता पार्टी के सदस्य मेजर (सेवानिवृत्त) सुरेंद्र पुनिया तथा अन्य ने एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोर्न स्टार मिया खल़ीफ़ा (Mia Khalifa) की एक तस्वीर को केक खिलाकर उनका अभिवादन किया.
हाल ही में कई मशहूर हस्तियों ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए ट्वीट किया था. इन हस्तियों में Rihanna, Greta Thunberg, Mia Khalifa इत्यादि जैसे बड़े नाम शामिल थे. Mia Khalifa द्वारा भारत में प्रदर्शनकारी किसानों के समर्थन के बाद से ही उनको लेकर तमाम तरह के दावे तथा memes शेयर किये जा रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा नेता मेजर (रि.) सुरेंद्र पुनिया तथा अन्य ने एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर Mia Khalifa का अभिवादन किया.
Fact Check/Verification
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले दावे के साथ शेयर की जा रही तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. जहां हमें यह जानकारी मिली कि Getty Images की वेबसाइट पर वायरल तस्वीर का असल वर्जन मौजूद है.

गौरतलब है कि Getty Images पर हमें जो तस्वीर प्राप्त हुई उसमे कांग्रेस कार्यकर्ता Mia Khalifa की जगह राहुल गांधी की तस्वीर है.

इसके बाद Getty Images पर वायरल तस्वीर के असल वर्जन के साथ दी गई जानकारी का इस्तेमाल कर हमने गूगल सर्च किया जहां हमें Times Of India में प्रकाशित एक लेख मिला जिसमे वायरल तस्वीर मौजूद है तथा यह जानकारी दी गई है कि यह तस्वीर 19 जून 2007 की है जब यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के घर के सामने केक काटकर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया था.

इसके बाद हमने वायरल तस्वीर और असल तस्वीर के बीच तुलनात्मक अध्ययन किया जहां यह साफ हो गया कि सोशल मीडिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा Mia Khalifa को केक खिलाकर उनका अभिवादन करने की यह तस्वीर फोटोशॉप की सहायता से बनाई है तथा असल तस्वीर में Mia की जगह राहुल गांधी की तस्वीर है.

Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि भाजपा नेता मेजर (रि.) सुरेंद्र पुनिया द्वारा शेयर किया गया यह दावा गलत है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा Mia Khalifa को केक खिलाकर उनका अभिवादन करने की यह तस्वीर फोटोशॉप की सहायता से बनाई है तथा असल तस्वीर में Mia की जगह राहुल गांधी की तस्वीर है.
Result: False
Sources
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in