सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब शेयर किया जा रहा है। पोस्ट में अभिनेता अजय देवगन की एक तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि उन्होंने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के निर्माण के लिए 18 करोड़ रूपये दान दिए हैं।

फेसबुक पोस्ट के लिंक को यहाँ देखें।
फेसबुक पर वायरल हुए इस दावे के साथ हमें ट्विटर पर कुछ दावे और मिले जो वायरल दावे से काफ़ी हद तक मिलते-जुलते हैं। इन दावों को ट्विटर पर अजय देवगन की फिल्म तानाजी की रिलीज के बाद शेयर किया गया था। प्राप्त पोस्ट में दावा किया गया है कि अजय देवगन ने अपनी फिल्म तानाजी द्वारा कमाई गई एक दिन की कमाई राम मंदिर को दान की है। जिसकी कीमत 15 करोड़ है।
Fact check / Verification
सोशल मीडिया पर अभिनेता अजय देवगन के नाम से वायरल हो रहे पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल में हमने सबसे पहले इस दावे को गूगल पर खंगाला कि क्या अजय देवगन ने राम मंदिर के निर्माण के लिए क्या कोई दान दिया है? लेकिन इस दौरान हमें कोई भी जानकारी नहीं मिली।

इसके बाद हमने गूगल पर कुछ अन्य कीवर्ड्स के माध्यम से दोबारा खोजना का प्रयास किया। खोज के दौरान हमें गूगल पर कुछ माह पहले वायरल हुए दावे पर किया गया फैक्ट चेक news nation नामक वेबसाइट पर प्राप्त हुआ।

यहाँ जानकारी दी गयी है कि अजय देवगन द्वारा मंदिर के निर्माण के लिए 15 करोड़ दान करने वाला दावा गलत है। इसके बाद हमने फेसबुक पर वायरल हुए दावे की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए फिल्म अभिनेता अजय देवगन के ट्विटर हैंडल को भी खंगाला।

लेकिन यहाँ भी हमें वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद हमने वायरल दावे की पुष्टि के लिए अजय देवगन की इंस्टाग्राम प्रोफाइल को भी खंगाला। लेकिन यहाँ भी राम मंदिर को दान देने की कोई जानकारी नहीं दी गयी।

खोज के दौरान हमें 02 अप्रैल साल 2020 को इंडिया टुडे की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन ने कोरोनावायरस के दौरान FWICE के दिहाड़ी मजदूरों को 51 लाख रूपये दान दिए थे।

इसके साथ ही हमें TOI की एक और रिपोर्ट मिली। जहां इस बात की जानकारी दी गयी है कि अजय देवगन ने पुलवामा हमले में शहीद हुए CRPF के जवानों को 50 लाख रूपये दान दिए।

Conclusion
पड़ताल के दौरान हमें पता चला कि अजय देवगन ने राम मंदिर के लिए करोड़ों रूपये दान नहीं किये। इसके साथ ही इस तरह का दावा कुछ माह पहले भी वायरल हो चुका है। जिसका फैक्ट चेक कुछ मीडिया एजेंसियों द्वारा पहले भी किया जा चुका है।
Result-False
Our Sources
https://www.instagram.com/ajaydevgn/
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in