सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के भाई प्रहलाद मोदी को लेकर एक दावा किया गया है। दावे के मुताबिक प्रहलाद मोदी के पास 12 बंगले, 16 शॉपिंग मॉल और 400 एकड़ जमीन है। सोशल मीडिया पोस्ट में मीडिया और जांच एजेंसियों पर भी निशाना साधा गया है।
ट्विटर के आर्काइव लिंक को यहाँ देखें।

फेसबुक पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
Fact Check / Verification
फेसबुक पर वायरल हुए इस पोस्ट की सत्यता जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। सबसे पहले हमने वायरल दावे को कुछ संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमने पाया कि वायरल दावा ट्विटर पर साल 2019 में भी वायरल था।
प्रहलाद मोदी की संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें spicynews.in नामक वेबसाइट पर एक लेख मिला। जहां उनकी संपत्ति की कुछ जानकारी दी गयी है।

लेख में दी गयी जानकारी के मुताबिक प्रहलाद मोदी की एक किराने की दुकान है और वह स्वयं all india fair price shop dealer’s federation (AIFPSF) के सदस्य हैं। इस तथ्य की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर AIFPSF की वेबसाइट पर खंगालना शुरू किया। जहां हमें पता चला कि प्रहलाद AIFPS फेडरेशन के गुजरात प्रदेश उपाध्यक्ष हैं।

खोज में हमें navbharattimes की वेबसाइट पर एक और लेख मिला। लेख में इस बात की जानकारी दी गयी है कि अवैध निर्माण पर गुजरात नगर निगम द्वारा मोदी को नोटिस दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने स्वयं अपनी दुकान के पास बनाए गए अवैध हिस्से को तुड़वा दिया।

इसके बाद हमें वायरल दावे पर साल 2019 में fact crescendo की वेबसाइट पर एक फैक्ट चेक मिला। वायरल दावे की पुष्टि के लिए फैक्ट चेकर संस्था ने प्रधानमंत्री के भाई प्रहलाद मोदी से सीधा संपर्क किया था। इस दौरान प्रहलाद ने वेबसाइट को बताया कि “सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ ऐसी गलत जानकारी कई बार लोगों द्वारा रखी जाती है | ये बिल्कुल गलत है | मेरे पास इस प्रकार की कोई बेनामी संपत्ति नही है | फिर भी जो लोग ऐसा दावा कर रहे है मैं उनसे ये कहना चाहता हूँ कि वो लोग इस संपत्ति पर मेरे नाम के दस्तावेज ला के दिखाए तो में मान लूंगा |”
Conclusion
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी की संपत्ति के बारे में किया जा रहा दावा गलत है।
Result:False
Our Sources
https://www.factcrescendo.com/no-prahlad-modi-does-not-own-the-following-properties/
https://spicynews.in/2020/04/13/prahlad-modi-wiki-and-biograpgy/
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in