सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि एक हाथी को मुस्लिम टोपी पहनाई गई.
वर्तमान में देश में धार्मिक तथा जातिगत आधार पर फैला तनाव तेजी से बढ़ रहा है. विभिन्न धर्मों तथा जातियों के लोग एक-दूसरे को लेकर तमाम तरह के दावे शेयर कर रहे हैं. ऐसे में अपने वैचारिक प्रतिद्वंदी पर निशाना साधने के प्रयास में यूजर्स कई बार भ्रामक तथा गलत जानकारियां भी शेयर कर देते हैं.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स इस्लाम के अनुयायियों पर निशाना साधने के लिए एक तस्वीर शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि एक हाथी को मुस्लिम टोपी पहनाई गई.
Fact Check/Verification
हाथी को मुस्लिम टोपी पहनाने के नाम पर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने इसे गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर एडिटेड है. तस्वीर के असल वर्जन में हाथी के सिर पर कोई टोपी नहीं है.

गूगल सर्च से प्राप्त परिणामों में मौजूद तस्वीर के असल वर्जन को गूगल समेत अन्य सर्च इंजनों पर ढूंढने पर हमें Shutterstock, Alamy, Wikipedia जैसी कई वेबसाइट्स पर तस्वीर का असल वर्जन प्राप्त हुआ. बता दें कि Shutterstock पर फोटो के कंट्रीब्यूटर के तौर पर ‘v Naga Durga’ का नाम दर्ज है. Alamy पर तस्वीर के बारे में मौजूद जानकारी के अनुसार, इसे Iran के Tarkhuran में 20 जून, 2011 को J Ravindar/EyeEm ने अपने कैमरे में कैद किया था. Wikipedia पर मौजूद जानकारी के अनुसार, यह तस्वीर Tanzania के Mikumi National Park की एक मादा अफ़्रीकी बुश हाथी की है. Wikipedia ने तंजानिया के Muhammad Mahdi Karim को तस्वीर का मालिक/प्रकाशक बताया है. Muhammad Mahdi Karim ने वेबसाइट पर कई तस्वीरें प्रकाशित की हैं.
इसके अतिरक्त, हमें EyeEm की वेबसाइट पर वायरल तस्वीर का असल वर्जन तथा ऐसी ही कई अन्य तस्वीरें प्राप्त हुईं. बता दें कि वेबसाइट ने इन तस्वीरों को भारत का बताया है.
उपरोक्त वेबसाइट्स द्वारा प्रकाशित तस्वीर तथा वायरल तस्वीर के बीच तुलनात्मक अध्ययन करने पर हमने पाया कि तस्वीर के असल वर्जन के साथ छेड़छाड़ कर इसमे दिख रहे हाथी के सिर पर टोपी पहना दी गई है. हालांकि, इसके अलावा वायरल तस्वीर और इसके असल वर्जन में कोई अन्य अंतर नहीं है.

Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि हाथी को मुस्लिम टोपी पहनाने के नाम पर शेयर की जा रही वायरल तस्वीर एडिटेड है. असल तस्वीर में हाथी के सिर पर कोई टोपी नहीं है. तस्वीरों के वृहद् संग्रह के लिए मशहूर प्रमुख वेबसाइटों पर तस्वीर की लोकेशन अलग-अलग बताई गई है, जिससे यह स्पष्ट नहीं है कि हाथी की यह तस्वीर किस जगह की है. हालांकि, इन वेबसाइटों द्वारा प्रकाशित तस्वीर के किसी भी अन्य वर्जन में हाथी के सिर पर टोपी नहीं है.
Result: Altered Photo/Video
Our Sources
Shutterstock
Alamy
Wikipedia
Media reports and Blogposts
Newschecker Analysis
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in