Friday, April 25, 2025
हिन्दी

Fact Check

चीन में हुए विस्फोट का पुराना वीडियो, Russia-Ukraine Conflict का बताकर किया जा रहा है शेयर

Written By Shubham Singh
Feb 26, 2022
banner_image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि रूस द्वारा यूक्रेन पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया गया है। वायरल वीडियो में आग की भयानक लपटों को देखा जा सकता है।  

एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “यूक्रेन पर रूस का बैलिस्टिक मिसाइल से हमला।”

(ट्वीट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)

Screenshot of Facebook/ModiNama1

वहीं, एक अन्य यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “बिग ब्रेकिंग। यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस का बलेस्टिक मिसाइल से अबतक का सबसे खतरनाक हमला।”

(ट्वीट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)

Screenshot of Facebook/Madhubani Laukahi Live

रूसी सेना ने यूक्रेन के कई इलाकों पर हमले कर उनके सैन्य ठिकाने को तबाह कर दिया है। जिसके बाद अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के अनुसार, अगले कुछ घंटों में रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर बुरी तरह हमला कर सकता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि रूस द्वारा यूक्रेन पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया गया है।

 

Fact Check/ Verification

रूस द्वारा यूक्रेन पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया गया है, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसे inVid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। एक की-फ्रेम के साथ Yandex सर्च किया। इस दौरान हमें Jimmy Hagan नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 14 अगस्त, 2015 को अपलोड किया गया वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ’Insane new footage of yesterday’s explosion in Tianjin, China. जिसका हिंदी में अनुवाद है, ‘चीन के तिआंजिन में कल रात हुए धमाके का फुटेज।’

Jimmy Hagan द्वारा अपलोड किए वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है।

 

Screenshot of Yandex Reverse Image Search
Screenshot of Youtube Video Jimmy Hagan

हमने Jimmy Hagan द्वारा अपलोड किए वीडियो से मदद लेते हुए ‘China Tianjin Explosion’ कीवर्ड को गूगल पर खोजा। इस दौरान हमें BBC News के यूट्यूब चैनल द्वारा 14 अगस्त 2015 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो के अनुसार, चीन के तिआंजिन में हुए विस्फोट का वीडियो, जिसमें प्रत्यक्षदर्शियों के खौफ़ को देखा जा सकता है। BBC द्वारा अपलोड किए वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है।

 

वीडियो की पड़ताल के दौरान हमें The Guardian द्वारा 15 अगस्त, 2015 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट में एक वीडियो भी संलग्न है, जो कि वायरल वीडियो से हूबहू मिलता है। बतौर रिपोर्ट, चीन के बंदरगाह तिआंजिन में हुए ‘खौफनाक धमाकों’ के वायरल फुटेज को ‘डैन वैन ड्यूरेन’ नामक एक व्यक्ति ने रिकॉर्ड किया था। विस्फोट ऐसी जगह हुआ, जहां जहरीले रसायन और गैस जमा थे और इस दौरान अग्नि शामकों सहित 55 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। विस्फोट का दायरा इतना बड़ा था कि उसे उपग्रहों द्वारा अंतरिक्ष में भी देखा गया था।

Screenshot of The Guardian Report

चीन के तिआंजिन में हुए इस विस्फोट को कई अन्य मीडिया संस्थानों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिन्हें आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं। 

Conclusion 

इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि रूस द्वारा यूक्रेन पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया गया है, दावे के साथ वायरल वीडियो अगस्त 2015 का है, जब चीन के तिआंजिन शहर में एक विस्फोट हुआ था।

  

Result: False Context/False 

Sources

Youtube Video Uploaded by Jimmy Hagen

YouTube Channel Of BBC

The Guardian

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,924

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।