Claim
1857 के स्वतंत्रता संग्राम की मुहिम में अग्रिम भूमिका निभाने वाली झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु 17 जून 1958 को हुई थी।
जानिए वायरल दावा
व्हाट्सअप फॉरवर्ड में India Today की वेबसाइट पर साल 2018 में रानी लक्ष्मी बाई की जीवनी पर छपे एक लेख का लिंक शेयर किया जा रहा है। जहां रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु 17 जून साल 1958 को होने का दावा किया गया है।

लेख का आर्काइव लिंक यहाँ देखे
Verification-
साल 1857 में भारत के अंदर पहली बार अंग्रजी हुकूमत के विरुद्ध चलाई गयी स्वतंत्रता संग्राम की मुहिम की अगुवाई करने वाली झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई को सोशल मीडिया पर सभी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी पुण्य तिथि आज (18 जून 2020) को होने का दावा कर रहे हैं। लेकिन इसी दौरान व्हाट्सअप पर newschecker के एक यूजर ने India Today की वेबसाइट पर साल 2018 में छपे एक लेख का लिंक फॉरवर्ड कर लेख में दी गयी रानी लक्ष्मी बाई की मृत्यु तिथि की प्रमाणिकता जांचने को कहा। बता दें कि India Today की वेबसाइट पर रानी लक्ष्मी बाई की मृत्यु 17 जून 1958 को होने का दावा किया गया है।

ट्विटर पर सैकड़ों यूज़र्स द्वारा रानी लक्ष्मी बाई को आज श्रद्धांजलि दी जा रही है।
रानी लक्ष्मी बाई की पुण्य तिथि पर India today की वेबसाइट में दी गयी जानकारी के गलत होने की आशंका होने पर हमने अपनी पड़ताल शुरू की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले उपरोक्त वायरल लेख में दी गयी पुण्य तिथि की सूचना को Google पर खोजा। खोज में हमें Republic bharat और News Nation की वेबसाइट पर साल 2019 को रानी लक्ष्मी बाई की जीवनी पर प्रकाशित लेखों में वायरल लेख की ही जानकरी छपी है। प्राप्त लेखों में भी रानी लक्ष्मी बाई की पुण्य तिथि ’17 जून साल 1958′ को ही बताई गयी है।
Republic Bharat

News nation

अब हमने झाँसी की रानी की पुण्य तिथि की सही जानकारी प्राप्त करने के लिए Google पर एक बार फिर खोजना शुरू किया। पड़ताल के बीच हमें कांग्रेस पार्टी द्वारा किया गया एक ट्वीट प्राप्त हुआ। जहां पार्टी ने रानी लक्ष्मी बाई की पुण्य तिथि ’18 जून 1858′ बताकर आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रही है।
ऐसे में हमने कुछ संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से रानी लक्ष्मी बाई की पुण्य तिथि को सरकारी दस्तावेजों में खोजने का प्रयास किया। खोज के दौरान हमें उत्तर प्रदेश सरकार की jhansi.nic.in की वेबसाइट पर रानी लक्ष्मी बाई के संघर्ष पर एक संक्षिप्त लेख छपा मिला। लेख के मुताबिक झाँसी की रानी की मृत्यु साल 1858 में स्वतंत्रता हेतु लड़ते हुए हुई थी।

उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर मिली जानकारी की पुष्टि तथा उनकी पुण्य तिथि की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने भारत सरकार की वेबसाइट को भी खंगाला। जहां Press Information Bureau की वेबसाइट पर छपी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी जानकारी से पुष्टि हुई कि रानी लक्ष्मी बाई की पुण्य तिथि 18 जून साल 1858 है।

पड़ताल के दौरान कई टूल्स और कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर उपरोक्त प्राप्त तथ्यों से पता चला कि रानी लक्ष्मी बाई की पुण्य तिथि 18 जून साल 1858 है। जबकि वायरल इंडियन टुडे व कुछ अन्य मीडिया वेबसाइटों में 17 जून 1958 बताया गया है।
Tools Used
Google search
Twitter Advanced Search
Result -False
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)