Monday, April 28, 2025

Fact Check

क्या नाइजीरिया में भी सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने के लिए किया गया प्रदर्शन? सोशल मीडिया पर फोटोशॉप्ड तस्वीरें हुईं वायरल

Written By Saurabh Pandey
Oct 17, 2020
banner_image

सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि नाइजीरिया में लोगों ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की मांग की है.

https://twitter.com/Supernova_Sum/status/1316012153439055873

सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सुनते ही उनके चाहने वाले ग़मगीन हो गए थे। तमाम लोगों ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स से सुशांत के लिए न्याय की मांग की थी. इसी क्रम में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि नाइजीरिया में भी सुशांत के प्रशंसकों ने अभिनेता के लिए न्याय की गुहार लगाई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे तमाम दावों को नीचे देखा जा सकता है.

https://twitter.com/shaf428/status/1316087801360809984
https://twitter.com/pakumbaa/status/1315530922498818049

Fact Check / Verification

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले तस्वीर को गूगल पर सर्च किया. गूगल सर्च से प्राप्त परिणामों में एक बहुत ही दिलचस्प जानकारी निकल कर सामने आई. मसलन गूगल द्वारा तस्वीर के लिए प्रयुक्त डिफ़ॉल्ट कीवर्ड ‘End SARS’ है तथा वायरल तस्वीर CNN द्वारा भी प्रकाशित की जा चुकी है.

Google search results

CNN में प्रकाशित रिपोर्ट के साथ प्रयुक्त तस्वीर को देखने पर हमें पता चला कि वायरल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है तथा असल तस्वीर में नाइजीरिया के लोग SARS यानि Special Anti-Robbery Squad को खत्म करने की मांग कर रहे थे.

https://edition.cnn.com/2020/10/11/africa/nigeria-police-sars-intl/index.html

इसके बाद हमें ‘The Nation’ में भी प्रकाशित एक लेख मिला जिसमे वायरल तस्वीर का असल वर्जन प्रकाशित किया गया है. बता दें कि ‘The Nation’ में प्रकाशित लेख में भी यही जानकारी दी गई है कि नाइजीरिया के लोगों ने विवादित विशेष एंटी-रॉबरी स्क्वाड के खिलाफ प्रदर्शन कर उक्त स्क्वाड के खात्मे की मांग की थी. गौरतलब है कि नाइजीरिया में विशेष एंटी-रॉबरी स्क्वाड के खात्मे की मांग के लिए इसी महीने कई विरोध प्रदर्शन आयोजित किये गए थे. उन्हीं विरोध प्रदर्शनों में से एक प्रदर्शन से यह तस्वीर ली गई है.

https://thenationonlineng.net/endsars-and-nigerias-chaotic-security-system/

बता दें कि CNN द्वारा प्रकाशित जिस लेख में वायरल तस्वीर का असली वर्जन प्रकाशित किया गया है उसी लेख में तस्वीर को Getty Images नामक वेबसाइट से प्राप्त बताया गया है. इसके बाद हमने Getty Images की वेबसाइट पर जाकर कुछ कीवर्ड्स की सहायता से वायरल तस्वीर को ढूंढा जहां हमें वायरल तस्वीर प्राप्त हुई. वेबसाइट पर हमें वायरल तस्वीर का दूसरा वर्जन भी मिला जिसमे तस्वीर को दूसरे एंगल से लिया गया है. गौरतलब है कि तस्वीर के विवरण में लिखा गया है “EndSARS protesters occupy Lagos State House of Assembly, Alausa, Ikeja, Lagos, Nigeria on Friday, October 9, 2020. The protesters are calling for the scrapping of police unit, known as Special Anti-Robbery Squad (SARS) over the squads incessant harassment and brutality of innocent Nigerians. (Photo by Adekunle Ajayi/NurPhoto via Getty Images)”.

Screengrab from Getty Images

इसके बाद हमने दोनों तस्वीरों का तुलनात्मक अध्ययन किया जहां हमें यह जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर नाइजीरिया में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की गुहार दिखाने के लिए प्रयुक्त तस्वीरें फोटोशॉप्ड हैं.

Comparison between the two images

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साबित हो जाती है कि नाइजीरिया से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की गुहार दिखाने के लिए प्रयुक्त तस्वीरें फोटोशॉप्ड हैं.


Result: Misleading

Sources: CNN, Getty Images


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई–मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
No related articles found
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,946

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage