सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बलोचिस्तान में एक हिन्दू युगल को जबरन इस्लाम में परिवर्तित किया गया और उसके बाद ISI के गुंडों द्वारा उनकी हत्या कर दी गयी।
Fact check / Verification
इंटरनेट पर एक पोस्ट खूब शेयर हो रहा है। पोस्ट में एक युगल की दो तस्वीर शेयर की गयीं है। जहां एक तस्वीर में युगल अपने कोई दस्तावेज दिखाते हुए दिखाया गया है वहीं दूसरी तस्वीर में युगल के मृत शरीर की तस्वीर शेयर की गयी है। पोस्ट में दावा किया है कि
यह युगल हिन्दू था जिसे जबरन इस्लाम में परिवर्तित करवाया गया और फिर ISI के गुंडों द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी है।
उक्त दावे को इंटरनेट पर कुछ अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया है।
दावे की सत्यता हेतु हमने गूगल पर अपनी पड़ताल शुरू की। इस दौरान हमने पोस्ट में वायरल हुई तस्वीर को गूगल पर खंगाला। जहां सबसे पहले
पंजाब केसरी नामक वेबसाइट पर पंजाबी भाषा में प्रकाशित एक
लेख में वायरल तस्वीर प्राप्त हुई।
गूगल ट्रांसलेटर की मदद से हमें पता चला कि वायरल हो रही युगल की तस्वीर में युवती कँवल कुमारी (हिन्दू) है और युवक आमिर नवाज (मुस्लिम) है। लेख के मुताबिक मुस्लिम युवक ने कँवल कुमारी से शादी कर उसे इस्लाम स्वीकार करवाया है।
उपरोक्त लेख की सत्यता प्रमाणित करने के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजा। इस दौरान हमें
news18 की वेबसाइट पर प्रकाशित
लेख में यही खबर प्रकाशित हुई मिली।
News18 की वेबसाइट पर प्रकाशित लेख के मुताबिक पाकिस्तान के बलूचिस्तान से एक हिन्दू लड़की को अगवा कर उसका धर्म परिवर्तन किया गया। जिसपर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने भारत सरकार से मांग की है कि मामले को गंभीरता से लिया जाए और इसे संयुक्त राष्ट्र के समक्ष लाया जाए।
इसके साथ ही हमें
financial express नामक वेबसाइट पर प्रकाशित
लेख में पाकिस्तान में चल रहे जबरन धर्म-परिवर्तन के मामले पर एक और लेख प्राप्त हुआ।
जहाँ इस बात की जांनकारी दी गयी है कि एक माह पूर्व एक 24 वर्ष की हिन्दू युवती को जबरन उसके विवाह स्थान से अगवा कर उसे जबरन मुस्लिम युवक से शादी करवा कर इस्लाम स्वीकार करवाया गया।
किन्तु पड़ताल में हमें मृत युगल की तस्वीर से संबंन्धित कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई और न ही युगल के ISI के आतंकियों द्वारा हत्या करने वाले दावे की कोई जानकारी प्राप्त हुई।
Conclusion
इन सभी लेखों को पढ़ने पर युगल के हिन्दू होने वाला वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ। पड़ताल में हमें पता चला कि युगल हिन्दू नहीं था बल्कि युवती हिन्दू थी जिसे इस्लाम स्वीकार करवाया गया था।
Result – Misleading
Our Sources
https://www.financialexpress.com/world-news/pakistan-hindu-girl-abducted-from-wedding-ceremony-forcibly-converted-to-islam-and-married-to-muslim-man/1838080/
https://jagbani.punjabkesari.in/national/news/forcible-conversion-of-another-hindu-girl-in-pakistan-1183605
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)