सोशल मीडिया पर कुछ लोगों की भीड़ में हो रही झड़प का एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम को भी देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो आज यानि 22 दिसंबर को सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के बीच पत्रकार अजीत अंजुम के साथ हुई धक्का-मुक्की का है।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
कई अन्य यूज़र्स द्वारा भी वायरल वीडियो शेयर किया गया है


Fact check / Verification
नए कृषि कानून के खिलाफ पिछले कई दिनों से सिंघु बॉर्डर पर पंजाब हरियाणा समेत कई राज्यों के किसानों का आंदोलन चल रहा है। ऐसे में रोजाना सोशल मीडिया पर आंदोलन को लेकर सैकड़ों खबरें वायरल होती रहती हैं। जिनमें से कुछ सही होती हैं तो कुछ गलत।
इसी बीच आज यानि 22 दिसंबर को ट्विटर पर कुछ लोगों की झड़प का एक वीडियो शेयर कर बताया गया कि सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन को कवर कर रहे पत्रकार अजीत अंजुम के साथ धक्का-मुक्की हुई। बता दें कि अजीत अंजुम एक वरिष्ठ पत्रकार हैं जिन्होंने News24 और Indiatv जैसे चैनलों में मैनेजिंग एडिटर के पद पर काम किया है। साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में इन्हें Ramnath Goenka Excellence के पुरस्कार से भी पुरस्कृत किया गया है।
इसी वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वीडियो को Invid टूल की सहायता से कुछ कीफ्रेम्स में बदलकर गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजा। लेकिन खोज के दौरान हमें गूगल पर वीडियो की कोई जानकारी नहीं मिली।

उक्त वीडियो के साथ दी जा रही जानकारी की पुष्टि के लिए हमने फ़ोन पर ‘पत्रकार अजीत अंजुम’ ‘ से सीधा संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह वीडियो बिलकुल गलत जानकारी के साथ शेयर किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह माजरा आज करीब दोपहर एक बजे के दौरान का है जब कुछ अज्ञात लड़के एक फोटोग्राफर पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की कर रहे थे, फोटोग्राफर के साथ हो रही धक्का-मुक्की देख अजीत और उनके साथ कुछ लोग भागकर मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर उन्हें अलग किया। इसी बीच किसी ने इस घटना के वीडियो को शूट कर इंटरनेट पर गलत जानकारी के साथ वायरल कर दिया।
इसके बाद अजीत अंजुम ने बताया कि उन्होंने इस वायरल वीडियो का खंडन करने के ट्वीट भी पोस्ट किया है। जिसे नीचे देखा जा सकता है।
Conclusion
वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान हमें पता चला कि सिंधु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम के साथ किसी प्रकार की धक्का-मुक्की नहीं हुई। दरअसल वीडियो में पत्रकार अजीत एक मामले में बीच- बचाव कर रहे हैं। इसी वीडियो को फर्जी दावे के साथ सोशल मीडिया पर गलत जानकारी के साथ वायरल कर दिया गया ।
Result: Misleading
Our Sources
Phone Conversation With Ajit Anjum
Ajit Anjum’s Tweet: https://twitter.com/ajitanjum/status/1341310833578545163
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in