Wednesday, April 16, 2025
हिन्दी

Fact Check

निकाह के बाद मौलाना द्वारा दुल्हन को चूमने के नाम पर शेयर किया गया भ्रामक दावा

banner_image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर निकाह के बाद मौलाना द्वारा दुल्हन के चुम्बन का दावा किया गया.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में निकाह की प्रक्रिया के दौरान एक वृद्ध व्यक्ति द्वारा दुल्हन का चुम्बन लेते देखा जा सकता है. 6 सेकंड का यह वीडियो निकाह के बाद मौलाना द्वारा दुल्हन के चुम्बन के नाम पर शेयर किया जा रहा है. वायरल पोस्ट में वीडियो के सही स्थान या समय को लेकर कोई दावा नहीं किया गया है.

Fact Check/Verification

निकाह के बाद मौलाना द्वारा दुल्हन के चुम्बन के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें AR Videos नाम एक पेज द्वारा 20 अगस्त, 2020 को शेयर किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ. उक्त वीडियो में यह जानकारी दी गई है कि निकाह के बाद दुल्हन का चुम्बन लेता व्यक्ति कोई अन्य मौलाना नहीं बल्कि दुल्हन का पिता है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर निकाह के बाद मौलाना द्वारा दुल्हन के चुम्बन का दावा किया गया.
गूगल सर्च से प्राप्त परिणाम

उक्त वीडियो की सहायता से हमने ‘maulana maulvi kissed bride nikah father’ कीवर्ड्स को यूट्यूब पर ढूंढा, जहां हमें वायरल वीडियो को भ्रामक बताते कई वीडियो प्राप्त हुए. Dilchasp Malomat नामक एक चैनल द्वारा 21 अगस्त, 2020 को प्रकाशित एक वीडियो में 53 सेकंड पर यह जानकारी दी गई है कि zamalsamanphotography नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने उक्त वीडियो को सबसे पहले शेयर किया था.

Dilchasp Malomat नामक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रकाशित वीडियो

‘zamalsamanphotography’ कीवर्ड को 12 अगस्त, 2020 से 20 अगस्त, 2020 तक के बीच में ढूंढने पर हमें Zamal & Saman Photography नामक फेसबुक पेज द्वारा 20 अगस्त, 2020 को शेयर किया गया एक पोस्ट प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल वीडियो को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया गया है.

गूगल सर्च से प्राप्त परिणाम

Zamal & Saman Photography पेज द्वारा शेयर किये गए पोस्ट में इंस्टाग्राम पर प्रकाशित एक स्टोरी का स्क्रीनशॉट डालकर यह जानकारी दी गई है कि वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग असल में कोई और मौलवी या मौलाना नहीं बल्कि दुल्हन के पिता हैं, जो शादी के बाद अपनी बेटी को आशीर्वाद दे रहे हैं.

UNewsTv.Com, Parhlo तथा Baaghitv باغی ٹی وی द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स में भी वायरल वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग को दुल्हन का पिता बताया गया है.

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि निकाह के बाद मौलाना द्वारा दुल्हन के चुम्बन के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग दुल्हन के पिता हैं, जिन्हे कोई बाहरी मौलवी या मौलाना बताया जा रहा है.

Result: Misleading

Our Sources

Facebook post by Zamal & Saman Photography
A report published by UNewsTv.Com
YouTube videos

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,795

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।