Claim:
नेशनल ज्योग्राफिक चैनल ने इस दुर्लभ वीडियो के लिए 1 मिलियन डॉलर का भुगतान किया है।
Verification:
सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि एक 5 मुंह वाले शार्क द्वारा एक जहाज को निगलने का वीडियो National Geographic Channel ने 1 मिलियन डॉलर में ख़रीदा है.
इसी तरह के अन्य दावे यहां देखे जा सकते हैं.
दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने वीडियो से की-फ्रेम्स निकाला और एक की-फ्रेम की सहायता से गूगल सर्च किया. गूगल सर्च से प्राप्त परिणामों में हमें एक ट्वीट का लिंक मिला जिसमे इस क्लिप के बारे में तमाम जानकारियां दी गई हैं.
ट्वीट में यह बताया गया है कि वायरल क्लिप ‘5 Headed Shark Attack’ नामक एक मूवी का पार्ट है.
इसी ट्वीट के सहारे हमने यूट्यूब पर इस मूवी को ढूँढना शुरू किया. कुछ बेहद आसान कीवर्ड्स की सहायता से हमें जल्द ही पूरी मूवी मिल गई.
पूरी मूवी देखने के बाद हमें पता चला कि वायरल क्लिप सच में इसी मूवी का एक हिस्सा है जिसे कई भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है.
वीडियो को 1 घंटे 19 मिनट और 23 सेकंड से देखने पर हमें यह भी पता चला कि 5 मुंह वाले शार्क द्वारा एक वायुयान को निगल जाने की यह घटना दरअसल सच्ची नहीं है बल्कि एक मूवी का हिस्सा है.
अब हमने यह जानने का प्रयास किया कि क्या सच में National Geographic Channel ने इस क्लिप के अधिकार 1 मिलियन डॉलर में खरीद लिए हैं.
इस दावे की पड़ताल के दौरान हमें यह पता चला कि National Geographic Channel द्वारा 1 मिलियन डॉलर में किसी क्लिप के अधिकार खरीदने की यह घटना कोई नयी बात नहीं है बल्कि पूर्व में भी ऐसी कई क्लिप्स के लिए कुछ ऐसा ही दावा किया गया था.
मसलन छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने 2019 में एक क्लिप शेयर करते हुए कुछ ऐसा ही दावा किया था.
इसके अलावा हमने National Geographic की वेबसाइट जो कि भारत में एक्सेसिबल नहीं है उस पर इस दावे को लेकर छानबीन की लेकिन हमें National Geographic की वेबसाइट पर इस दावे से संबंधित कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई.
इस प्रकार हमारी पड़ताल से यह बात स्पष्ट हो जाता है कि वायरल वीडियो में 5 मुख वाले शार्क द्वारा वायुयान निगले जाने की घटना एक मूवी का हिस्सा है जिसका सत्य से कोई लेना देना नहीं है.
Sources
- Google Search
- Twitter Advanced Search
- YouTube Search
Result: Misleading