Sunday, April 27, 2025
हिन्दी

Fact Check

स्कूल पर रोहिंग्याओं का कब्जा होने का दावा करता यह वायरल वीडियो दिल्ली का नहीं है

Written By Riya Pandey
Nov 29, 2021
banner_image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर यह दावा किया गया है कि केजरीवाल सरकार में दिल्ली स्थित सरकारी स्कूलों को अब मदरसे में बदला जा रहा है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, ‘दिल्ली के सरकारी स्कूल पर रोहिंग्याओं का कब्ज़ा। स्कूल को बना दिया मदरसा।’

(Viral Tweet)

वायरल ट्वीट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी चुनावी जनसभाओं में अक्सर ही दिल्ली के ‘सरकारी स्कूल मॉडल’ का जमकर प्रचार करते नजर आते हैं। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 4 सालों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से बेहतर होने का दावा किया है। इसी क्रम में, सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा एक वीडियो को शेयर कर यह दावा किया गया है कि दिल्ली सरकार ने ‘दिल्ली के सरकारी स्कूलों को मदरसा बना दिया है।’

वायरल वीडियो को ट्विटर पर कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है।

(Tweet Post)
(Tweet Post)

ट्वीट्स का आर्काइव वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है।

उपरोक्त पोस्ट को फेसबुक पर भी कई यूजर्स द्वारा शेयर किया गया है।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों को मदरसा बना दिया
(फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट)
दिल्ली के सरकारी स्कूलों को मदरसा बना दिया
(फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट)
दिल्ली के सरकारी स्कूलों को मदरसा बना दिया
(फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट)

फेसबुक पोस्ट्स को यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।

फेसबुक पर उपरोक्त दावे को कितने लोगों ने पोस्ट किया है, यह जानने के लिए हमने CrowdTangle टूल का उपयोग किया। इस दौरान हमने पाया कि 24 घंटे के अंदर फेसबुक पर इस संदेश को 693 से अधिक बार शेयर किया गया है, जिसे कुल 56,665 इंटरैक्शंस (रिएक्शन, कमेंट, शेयर) प्राप्त हुए हैं।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों को मदरसा बना दिया
(Crowd tangle टूल के इस्तेमाल से प्राप्त पोस्ट्स का स्क्रीनशॉट)

Fact Check/Verification

‘दिल्ली के सरकारी स्कूलों को मदरसा बना दिया’ दावे के साथ शेयर किया जा रहा वीडियो, क्या सच में दिल्ली के किसी सरकारी स्कूल का है या नहीं, इसका सच जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू किया। इसकी पड़ताल के लिए सबसे पहले हमने InVID टूल की मदद से वीडियो को कीफ्रेम्स में बदला, फिर एक कीफ्रेम को गूगल रिवर्स की मदद से सर्च किया। इस दौरान बीते 28 नवंबर को ‘सिंघम सनातनी’ नामक एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। जिसके कैप्शन में इसे दिल्ली का बताया गया है।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों को मदरसा बना दिया
(गूगल पर सर्च के दौरान प्राप्त नतीजोंं का स्क्रीनशॉट)
(YouTube Link)

पड़ताल के दौरान कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल पर खोजना शुरू किया। इस प्रक्रिया में हमें बीते 22 नवंबर को Republic Hindustan News नामक YouTube पर ‘सरकारी प्राथमिक विद्यालय में दी जा रही मजहबी तालीम’ कैप्शन के साथ अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। प्राप्त वीडियो देखने पर पता चलता है कि यह वही वीडियो है जो अभी सोशल मीडिया पर वायरल है। प्राप्त वीडियो रिपोर्ट में इसे गाजियाबाद स्थित विजय नगर के स्कूल का बताया गया है।

दिल्ली के सरकारी स्कूलों को मदरसा बना दिया
(गूगल पर कीवर्ड्स को सर्च करने के दौरान प्राप्त नतीजों का स्क्रीनशॉट)

वीडियो रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गाजियाबाद के विजयनगर के प्रताप बिहार क्षेत्र स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बीते 19 नवंबर को गुरूनानक जयंती के अवसर पर अवकाश वाले दिन, कुछ मौलवी, बच्चों को कलमा पढ़ना बता रहे थे, जिससे देश में इस्लाम का प्रचार हो सके। जब कुछ हिंदू संगठन और क्षेत्रीय लोगों को इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने विद्यालय पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। उस दौरान वहां मौजूद अध्यापिका और मौलवी को हिरासत में लिया गया, साथ ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।’ 

वायरल वीडियो को गौर से देखने पर पता चलता है कि स्कूल की दीवार पर ‘प्राथमिक विद्यालय, मिर्जापुर’ लिखा हुआ है। हमने ‘प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर में इस्लामिक गतिविधियां’ कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें बीते 20 नंवबर को Dr. Ashutosh Gupta BJP Ghaziabad के यूट्यूब चैनल पर वायरल दावे से संबंधित अपलोड किया गया एक वीडियो मिला। 

दिल्ली के सरकारी स्कूलों को मदरसा बना दिया
(Screenshot)
दिल्ली के सरकारी स्कूलों को मदरसा बना दिया
(Screenshot Of Google Search)

वीडियो के मुताबिक, ‘ग़ाज़ियाबाद के मिर्ज़ापुर, भूडभारत नगर का प्राइमरी विद्यालय आपत्तिजनक इस्लामिक गतिविधियों का अड्डा बना। देव दीपावली, गंगा स्नान एवं गुरूपर्व के अवकाश के दिन प्राइमरी पाठशाला में मॉंस-बिरयानी की पार्टी चल रही थी। इस दौरान यहां पुरुषों के अतिरिक्त महिलाएं भी उपस्थित थी। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ आशुतोष गुप्ता ने साहस का परिचय देते हुए, विद्यालय में आपत्तिजनक गतिविधि करने वाले लोगों को पुलिस को सौंपा।’

(Dr. Ashutosh Gupta BJP Ghaziabad YouTube Link)

पूरे मामले का सच जानने के लिए न्यूजचेकर ने गाजियाबाद के विजय नगर पुलिस स्टेशन इंचार्ज योगेंद्र मालिक से फ़ोन पर बात की। बातचीत के दौरान थाना इंचार्ज ने बताया, “विजय नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिर्जापुर स्थित एक प्राथमिक विद्यालय है। स्कूल प्रशासन की अनुमति से पिछले कुछ वर्षों से दियाजुद्दीन नाम का व्यक्ति अपने परिवार सहित विद्यालय परिसर में ही रहता है, तो अपनी इबादत इत्यादि भी वहीं करता है। दियाजुद्दीन के बच्चे बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके कारण उसकी पत्नी ने बच्चों को रोगमुक्त करने के लिए मन्नत मांगी थी। बच्चे के ठीक होने पर कुरान ख्वानी का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान कुछ स्थानीय लोगों की सूचना पर विजयनगर थाने की पुलिस वहां पहुंची, लेकिन उस वक्त स्कूल में नमाज पढ़ने जैसा कोई कार्य नहीं पाया गया था। कोई विवाद ना हो इसलिए आयोजन करा रहे लोगों को उनकी सहमति से थाने लाया गया था और बाद में पूछताछ के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया। इस मामले में कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।”

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों से यह साफ होता है कि सोशल मीडिया पर दिल्ली के सरकारी स्कूलों को मदरसा बना दिया’ दावे के साथ वायरल हुआ वीडियो, दिल्ली के किसी सरकारी स्कूल का नहीं है। यह वीडियो गाजियाबाद के विजय नगर स्थित एक प्राथमिक विद्यालय का है। जिसे अब भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Result: Misleading

Our Sources:

Self Analysis

Direct Contact- Vijay Nagar Police Station

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,944

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।