सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि मुस्लिम युवक द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर एक मासूम बच्ची की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.
पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया पर ‘लव जिहाद (Love Jihad)’ को लेकर एक बृहद चर्चा छिड़ी हुई है. सोशल मीडिया यूजर्स आये दिन लव जिहाद शब्द का इस्तेमाल कर तरह-तरह के वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हैं. उत्तर प्रदेश तथा गुजरात जैसे राज्यों में कथित प्यार की आड़ में युवतियों के धर्म परिवर्तन को लेकर कानून (Love Jihad Law) भी बन चुका है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि मुस्लिम युवक द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर एक मासूम बच्ची की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.
Rajesh SP नामक ट्विटर यूजर ने वीडियो को उत्तर प्रदेश का बताकर शेयर किया है.
Fact Check/Verification
मुस्लिम युवक द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर एक मासूम बच्ची की चाकू से गोदकर हत्या के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने ‘छेड़खानी का विरोध करने पर आठवीं की स्कूली छात्रा को दिनदहाड़े चाकुओं से गोदा’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा.

गूगल सर्च से प्राप्त परिणामों में हमें दैनिक भास्कर, अमर उजाला तथा News18 समेत कई अन्य प्रकाशनों द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं. अमर उजाला ने अपने लेख में पीड़िता के परिजनों के हवाले से जानकारी दी है कि, ‘परिजनों के अनुसार, पीड़िता मकतब स्कूल में 8वीं क्लास की छात्रा है। वह रोज अपने गांव से आरोपी के गांव में पढ़ने जाती थी। गुड्डा नाम का एक लड़का उसे आए दिन परेशान कर रहा था। इसको लेकर कई बार छात्रा के परिजनों ने उसके घरवालों से इसकी शिकायत की थी, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। रविवार को भी छात्रा जब पढ़ने के लिए प्रतापपुर जा रही थी, तभी उसने छेड़खानी की। विरोध करने पर पहले तो वह शांत हो गया। इसके बाद छात्रा के घर लौटने वाले रास्ते पर पहले से ही घात लगाकर बैठ गया। जैसे ही छात्रा अपनी सहेलियों के साथ स्कूल से वापस लौट रही थी। उस पर सनकी युवक ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पीड़िता की दोनों सहेलियां डर से मौके से फरार हो गई। वहीं, पीड़िता वहां जान की भीख मांगती रही, लेकिन उसे बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया।’

दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, ‘इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान प्रतापपुर गांव निवासी असरफ अली के पुत्र गुड्डा के रूप में हुई है।’

लव जिहाद(Love Jihad) के नाम पर शेयर किये गए इस दावे की पड़ताल के लिए जरुरी पीड़िता के नाम के बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने कुछ अन्य कीवर्ड्स के साथ गूगल सर्च कर लोकल पोर्टल्स द्वारा प्रकाशित लेखों को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें TV9 भारतवर्ष, मैं बिहार तथा 1st बिहार झारखंड द्वारा प्रकाशित लेख प्राप्त हुए. बता दें कि इन तीनों ही प्रकाशनों ने पीड़िता को मुस्लिम बताते हुए उसका नाम खुशबु परवीन बताया है.

इसके बाद हमने उपरोक्त मीडिया रिपोर्ट्स में प्रकाशित जानकारी के आधार पर मांझागढ़ पुलिस थाने पर तैनात उपनिरीक्षक (Sub-Inspector) रविकांत दुबे से बात की. उ.नि. रविकांत दुबे के अनुसार, “19 दिसंबर, 2021 को घटित इस पूरे मामले में कोई भी धार्मिक एंगल नहीं है. पीड़िता और आरोपी दोनों ही एक ही धर्म से हैं. आरोपी का नाम राजिक हसन गुड्डा पुत्र असरफ अली तथा पीड़िता का नाम ख़ुशनीना परवीन है. आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट की धारा 8, आईपीसी 341, 323 और 324, 326, 504 506, 354, 307 तथा 344 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज उसे 20 दिसंबर, 2021 को गिरफ्तार कर लिया गया है. वर्तमान में पीड़िता का इलाज पटना मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (PMCH) में चल रहा है.”
इसके बाद हमें News18 द्वारा इस मामले पर प्रकाशित एक अन्य रिपोर्ट प्राप्त हुई. बता दें कि News18 ने अपने लेख में पीड़िता से बात कर कई अन्य जानकारियां प्रकाशित की हैं.
पड़ताल के दौरान ही हमें आवाज़ टाइम्स नामक एक यूट्यूब चैनल पर इस मामले में पुलिस अधीक्षक गोपालगंज द्वारा दिया गया एक बयान भी मिला. इस वीडियो में 2 मिनट 7 सेकंड से एसपी गोपालगंज को घटना के बारे में जानकारी देते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा इस वीडियो में उस स्कूल के प्रधानाचार्य का भी बयान है जिस स्कूल में पीड़िता पढ़ाई कर रही थी.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि मुस्लिम युवक द्वारा छेड़खानी का विरोध करने पर एक मासूम बच्ची की चाकू से गोदकर हत्या कर देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में पीड़िता तथा आरोपी दोनों एक ही धर्म के मानने वाले हैं तथा पूरे मामले में Love Jihad या कोई भी अन्य धार्मिक एंगल नहीं है.
Result: Misleading
Our Sources
Ravikant Dubey, SI, Manjhagadh Police Station, Gopalganj, Bihar
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in