Thursday, April 24, 2025
हिन्दी

Fact Check

क्या सरकार द्वारा भारतीय न्याय संहिता लाने के बाद ट्रक व्यवसाय में घुसा अडानी समूह? पढ़ें सच

Written By Saurabh Pandey
Jan 4, 2024
banner_image

Claim
सरकार द्वारा ट्रक आदि वाहनों से जुड़े नए कानून लाने के बाद अडानी समूह ट्रक व्यवसाय में घुस कर छोटे ड्राइवरों का व्यापार खत्म करने वाला है.

Fact
यह दावा भ्रामक है. असल में Economic Times की जिस खबर के स्क्रीनशॉट को हाल-फिलहाल का बताया जा रहा है, वह संस्थान द्वारा 17 मई 2022 को प्रकाशित की गई थी.

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि सरकार द्वारा ट्रक आदि वाहनों से जुड़े नए कानून लाने के बाद अडानी समूह ट्रक व्यवसाय में घुस कर छोटे ड्राइवरों का व्यापार खत्म करने वाला है.

सरकार द्वारा ट्रक आदि वाहनों से जुड़े नए कानून लाने के बाद अडानी समूह ट्रक व्यवसाय में घुस कर छोटे ड्राइवरों का व्यापार खत्म करने वाला है.
वायरल दावा

भारत के अलग-अलग हिस्सों से आए दिन सड़क दुर्घटना में लोगों के घायल होने तथा मरने की घटना की खबरें आती रहती हैं. कई मामलों में ऐसा भी होता है कि दुर्घटना में घायल या मृत की गलती होने के बावजूद भी वाहन चालक की पिटाई कर दी जाती है. सरकार द्वारा हाल ही में संसद से पारित भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 104(2) के अनुसार, हिट एंड रन (वाहन चालक द्वारा ठोकर मारकर भागना) के मामले में दस साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान है. ट्रक, टैक्सी, ऑटो तथा अन्य वाहनों के ड्राइवरों ने नए कानूनों के दुरूपयोग का हवाला देते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू किया है. हालांकि कई मीडिया संस्थानों ने सरकार और प्रदर्शनरत चालकों के बीच वार्ता सफल होने की भी जानकारी दी है.

Fact Check/Verification

सरकार द्वारा ट्रक आदि वाहनों से जुड़े नए कानून लाने के बाद अडानी समूह के ट्रक व्यवसाय में घुस कर छोटे ड्राइवरों के व्यापार को खत्म करने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल तस्वीर में मौजूद टेक्स्ट ‘Gautam Adani to enter trucking business to sharpen logistics play’ को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि Economic Times द्वारा यह लेख 17 मई 2022 को प्रकाशित किया गया था.

गूगल सर्च से प्राप्त परिणाम

ET ने अपने लेख में नाम ना छापने की शर्त पर एक स्रोत के हवाले से यह दावा किया था कि अडानी समूह सामानों को सुगमता से एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने के लिए जल्द ही ट्रक सेवाएं शुरू करने वाला है.

Economic Times द्वारा प्रकाशित लेख का एक अंश

कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से हमें Reuters द्वारा 17 जनवरी 2023 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ, जिसमें यह जानकारी दी गई है कि अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Limited) ने अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) तथा बैलार्ड पावर से समझौता कर हाइड्रोजन से चलने वाले इलेक्ट्रिक ट्रक के निर्माण के लिए पायलट प्रोजेक्ट लांच किया है.

अडानी समूह की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, समूह के स्वामित्व में 900 से ज्यादा ट्रक हैं.

अडानी समूह की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी

अडानी समूह द्वारा 29 मार्च 2022 को प्रकाशित लेख तथा वीडियो में उद्योगपति गौतम अडानी ने ट्रकों को लेकर समूह की अग्रिम योजनाओं के बारे में बात की है.

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि सरकार द्वारा ट्रक आदि वाहनों से जुड़े नए कानून लाने के बाद अडानी समूह के ट्रक व्यवसाय में घुस कर छोटे ड्राइवरों के व्यापार को खत्म करने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में Economic Times की जिस खबर के स्क्रीनशॉट को हाल-फिलहाल का बताया जा रहा है, वह संस्थान द्वारा 17 मई 2022 को प्रकाशित की गई थी.

Result: Missing Context

Our Sources
Article published by Economic Times on 17 May 2022
Article published by Reuters on 17 January 2023
Articles published on Adani Group (adani.com)


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,898

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।