गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वीडियो में आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान गढ़वी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार की सभा में भीड़ नदारद है।


दरअसल, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने इसुदान गढ़वी को अपना सीएम कैंडिडेट बनाया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने सीएम पद के लिए जनता से सुझाव मांगे थे। करीब 16 लाख 48 हजार लोगों के जवाब में 73 परसेंट लोगों ने ईशुदान गढ़वी के नाम पर सहमति जताई थी।
Fact Check/Verification
दावे की सत्यता जानने के लिए हमने आम आदमी पार्टी गुजरात के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर गुजराती भाषा में कीवर्ड डालकर सर्च किया। हमें 6 महीने पुराना वीडियो मिला। इस वीडियो में वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। वीडियो के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, यह वीडियो गुजरात में इसुदान गढ़वी की मौजूदगी में पोरबंदर में परिवर्तन यात्रा के तीसरे दिन का है।
इसके बाद हमने फेसबुक पर गुजराती कीवर्ड की मदद से सर्च किया। हमें इसुदान गढ़वी के फेसबुक पेज पर 17 मई 2022 को अपलोड किया गया लाइव वीडियो मिला। इसमें भी वायरल वीडियो का लंबा वर्जन देखा जा सकता है। वीडियो पोरबंदर में आयोजित परिवर्तन यात्रा का है।

इसुदान गढ़वी ने 17 मई को ही महात्मा गांधी की जन्मस्थली कीर्ति मंदिर से परिवर्तन रैली का तीसरा दिन शुरू करने को लेकर एक फेसबुक पोस्ट किया था।

पड़ताल के दौरान हमें एक मीडिया रिपोर्ट मिली, जिसमें गुजरात में आम आदमी पार्टी द्वारा 15 मई से परिवर्तन रैली का एलान किए जाने की बात लिखी गई है।
गौरतलब है कि गुजरात में चार नवंबर 2022 को इसुदान गढ़वी को आम आदमी पार्टी ने सीएम कैंडिडेट घोषित किया था। जबकि वायरल वीडियो करीब 5 महीने पुराना है।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम कैंडिडेटइसुदान गढ़वी का 6 महीने पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Missing Context
Our Sources
Youtube Video by AAM AADAMI PARTY Gujarat
Facebook post by Isudan Gadhvi
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in