Sunday, March 16, 2025
हिन्दी

Fact Check

अयूब खान ने नहीं किया तरून्नम खान के साथ निकाह, सोशल मीडिया पर फर्ज़ी दावा वायरल

banner_image

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैदराबाद के कांग्रेस नेता अयूब खान को लेकर एक दावा वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि हैदराबाद के कांग्रेस नेता अयूब खान ने अपनी ही बेटी तरून्नम खान से निकाह कर लिया है।

इस पोस्ट को ट्विटर पर 6500 लोगों द्वारा लाइक किया गया है और 933 यूज़र्स द्वारा रिट्वीट किया गया है।

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।

देखा जा सकता है कि इस दावे को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://twitter.com/the_Pushpendr/status/1330474252110278656
https://twitter.com/Lawyer_Kalpana/status/1330490778016165894

देखा जा सकता है कि इस दावे को फेसबुक पर भी कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

अयूब खान ने नहीं किया तरून्नम खान के साथ निकाह, फर्ज़ी दावा वायरल

Fact Checking/Verification

कांग्रेस नेता अयूब खान को लेकर किए जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। Google Keywords Search की मदद से खंगालने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली।

अयूब खान ने नहीं किया तरून्नम खान के साथ निकाह, फर्ज़ी दावा वायरल

तरून्नम खान को लेकर किए गए दावे की पड़ताल जारी रखते हुए हमने फेसबुक खंगालना शुरु किया। पड़ताल के दौरान हमें एक फेसबुक पोस्ट मिली और इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है।

https://www.facebook.com/atul.varshamishra/posts/1315086918857352

फेसबुक पोस्ट के साथ Tarunnum Khan की फेसबुक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। जिसमें वो व्हाईट कलर की ड्रेस पहनी हुई नज़र आ रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ Got Married with my Dad Ayub Khan. I am nervous, I don’t have marriage experience”.

हिंदी अनुवाद- मेरे डैड अयूब खान के साथ मेरी शादी हुई है। मैं घबरायी हुई हूं और मुझे शादी का बिल्कुल भी अनुभव नहीं है”।

अब हमने फेसबुक पर Tarunnum Khan की प्रोफाइल को खंगाला और पाया की यह सोशल मीडिया इंन्फ्लुएन्सपर हैं और मुंबई में रहती हैं। फेसबुक प्रोफाइल को खंगालते हुए हमारे हाथ एक पोस्ट लगी जिसको नीचे देखा जा सकता है। यह पोस्ट 28 सितंबर 2020 को तरून्नम के अकाउंट से शेयर की गई थी। Tarunnam Khan ने व्हाइट फैरी ड्रेस पहनते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की गई है। लेकिन इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “White Attire” यानि “सफेद ड्रैस”।

https://www.facebook.com/photo/?fbid=1719247411559199&set=a.511616102322342

अयूब खान ने नहीं किया तरून्नम खान के साथ निकाह, फर्ज़ी दावा वायरल

तरून्नम की फेसबुक प्रोफाइल को आगे स्कॉल करने पर हमें 8 नवंबर, 2020 की एक पोस्ट मिली।

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=1759242644226342&id=100004218706363

पोस्ट को शेयर करते हुए तरुन्नम ने कहा, “अब मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नज़र डालें, सभी फर्ज़ी चीज़ों को हटा दिया गया है। अब यह एक आधिकारिक अकाउंट बन गया है।    

इंस्टाग्राम पर हमने तरून्नम खान के अकाउंट को भी खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें वहां वायरल दावे से संबंधित कोई पोस्ट नहीं मिली।

https://www.instagram.com/tarunnamkhan49/

अधिक जानकारी के लिए हमनेGoogle Reverse Image Search का सहारा लिया। पड़ताल के दौरान हमारे हाथ YouTube पर Style World नामक चैनल पर 2 दिसंबर, 2018 को अपलोड की गई एक वीडियो मिली।

https://www.youtube.com/watch?v=df67d9FCeHA&feature=emb_logo

इस वीडियो में एक हेयर स्टाइलिस्ट को तरून्नम खान का हेयर स्टाइल बनाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें भी इसी वीडियो से ली गई हैं। यह वीडियो दो साल पुरानी है।

अधिक जानकारी के लिए हमने Tarunnam Khan के YouTube चैनल को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें एक वीडियो मिली जिसमें वो लोगों से पीएम मोदी को वोट देने का अनुरोध कर रही हैं।

Tarunnam Khan के YouTube चैनल पर हमें कुछ ऐसी वीडियोज़ मिली जिनका कुछ मतलब नहीं बन रहा था। नीचे देखा जा सकता है कि इन वीडियोज़ में तरून्नम अकेली ही खड़ी हैं और वीडियो के टाइटल में अयूब खान का नाम लिखा हुआ है।

तरून्नम ने अकाश अंबानी, अमिताभ बच्चन, मुफ्ती मेंक और विराट कोहली जैसे फेमस लोगों के नामों पर वीडियो बनाई है। इन सभी वीडियोज़ में तरन्नुम कह रही हैं कि वो इन सभी फेमस लोगों को डेट कर रही हैं।  

https://www.youtube.com/watch?v=Mcc_SW2mD0c

Conclusion

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि अयूब खान और तरून्नम खान को लेकर किया जा रहा दावा फर्ज़ी है। पड़ताल में हमने पाया कि तरून्नम खान एक सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर हैं जो मनोरंजन वाले वीडियोज़ बनाती हैं। पड़ताल के दौरान हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट भी नहीं मिली जिससे यह साबित होता हो कि अयूब खान ने बेटी तरून्नम से निकाह किया है। हम तरून्नम खान से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं जैसे हमें वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो इस आर्टिकल को अपडेट कर दिया जाएगा।


Result: False


Our Sources

Facebook https://www.facebook.com/profile.php?id=100004218706363

Instagram https://www.instagram.com/tarunnamkhan49/

YouTube https://www.youtube.com/watch?v=R1ZndF05ZrI

YouTube https://www.youtube.com/watch?v=WJu0cPu-Bhw


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
No related articles found
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,450

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।