Monday, April 14, 2025

Fact Check

अगर आप भी इसे बिना किसी परेशानी के पढ़ सकते हैं तो खुश मत होइए…

Written By Preeti Chauhan
Jun 21, 2019
banner_image

Claim

तस्वीर में दिख रहे शब्द 100 में से 55 लोग ही पढ़ पाते हैं

Verification

पिछले कई सालों से इस तरह के मैसेज सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिलते हैं जिसे लाखों लोग लाइक करते हैं शेयर करते हैं और इसे पढ़ पाने में खुद को सक्षम पाकर खुश होते हैं।

View this post on Instagram

Only 55 out of 100 people can read this. Can you? I can, but I’m also a pager code scholar, so…

A post shared by Stevie Ryan (@stevieryan) on Jun 30, 2013 at 11:45am PDT

पर क्या वाकई ये 55 लोग कुछ अलग या खास हैं? इस सवाल की तलाश में हमारी टीम ने इंटरनेट पर मौजूद कई लेख, रिसर्च और दावों को खंगाला।

वायरल मैसेज दावा करता है कि कैंब्रिज युनिवर्सिटी द्वारा की गई एक रिसर्च के मुताबिक एक शब्द में अक्षर किस क्रम में लिखे गए हैं इससे फर्क नहीं पड़ता बशर्ते पहला और आखिरी अक्षर सही जगह पर हो, फिर चाहे बीच के अक्षर इधरउधर ही क्यों हों शब्दों को पढ़ने में कोई परेशानी नहीं होती। रिसर्च के मुताबिक ऐसा इसलिए होता है कि इंसानी दिमाग हर अक्षर पढ़ने की बजाए पूरे शब्द को ही पढ़ता है।

हालांकि इस मैसेज के अंत में लिखी लाइन इससे विपरीत है जो कहती है कि ऐसा 100 में से केवल 55 लोग ही कर पाते हैं।

हमने इसकी सच्चाई जानने के लिए कैंब्रिज युनिवर्सिटी की वेबसाइट को खंगाला लेकिन इस तरह की कोई रिसर्च हमें नहीं मिली। पर इससे जुड़ा एक लेख हमें जरूर मिला जिसमें बताया गया है कि इस तरह की कोई भी रिसर्च कैंब्रिज युनिवर्सिटी द्वारा की ही नहीं गई है।

इस लेख में इस मैसेज में लिखी हर बात पर सवाल उठाए गए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद पता चलता है कि इस तरह के मैसेज केवल लाइक्स और शेयर बढ़ाने के लिए डाले जाते हैं। लेख में ये भी कहा गया है कि इस मैसेज ने विशेषज्ञों को रिसर्च के लिए अच्छा विषय दे दिया है।

इस खोज के दौरान हमें ऐसी कई वेबसाइट मिली जो शब्दों के अक्षर को इस तरह से आगे पीछे कर देते हैं कि इन शब्दों को आसानी से पढ़ा जाए। 

Tools Used

Google Search

Result- Fake

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,789

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage