“पाकिस्तान गृहयुद्ध से जूझ रहा है”, “पाकिस्तान में लोग सड़कों पर उतर आए हैं”, कुछ इस तरह के दावे सोशल मीडिया पर भारत में शेयर किए जा रहे हैं। इन तमाम दावों के बीच एक तस्वीर ख़ासतौर पर शेयर की जा रही है। तस्वीर शेयर करने वालों का दावा है कि कराची की एक रैली में भारत का तिरंगा लहराया गया।
Crowdtangle के डाटा के मुताबिक इस तस्वीर के साथ यह दावा 20 अक्टूबर 2010 को 2 बजकर 50 मिनट पर ट्विटर पर सबसे पहले ‘मोसाद’ नाम के हैंडल से डाला गया था।

वहीं फ़ेसबुक पर इस तस्वीर को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि पाकिस्तान में गृहयुद्ध छिड़ चुका है, कराची पुलिस और पाकिस्तान आर्मी के बीच हुई झड़प के बीच हिंदुस्तान का तिरंगा लहराया गया।
Fact Checking/Verification
इन सभी दावों में एक ही तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही सभी ने लिखा है कि ‘कल कराची में…’। सबसे पहले हमने ये जानने की कोशिश की कि कराची में रैली कब हुई और इस रैली की अगुवाई कौन कर रहा था। इसके लिए हमने पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स को पढ़ा।
पाकिस्तान के प्रतिष्ठित अख़बार Dawn की वेबसाइट्स पर डाली गई रिपोर्ट के मुताबिक 18 अक्टूबर को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध में साथ आई लगभग 13 पार्टियों ने एक रैली का आयोजन किया था। इस रैली में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम शरीफ़ ने भी हिस्सा लिया।

जिसके बाद हमने ट्विटर पर पाकिस्तानी पॉलिटिकल पार्टी के अकाउंट्स खंगालने शुरु किए। इस दौरान हमें Pakistan Democratic Movement द्वारा की गई रैली की कुछ तस्वीरें मिलीं। इन तस्वीरों में कहीं भी भारतीय तिरंगा नहीं नज़र आया।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग द्वारा इस रैली के ड्रोन से लिए गए कुछ वीडियो भी पोस्ट किए गए थे। इनमें भी हमें कहीं तिरंगा नज़र नहीं आया।
हमने YouTube पर भी इस रैली के वीडियो देखे जहां कई अंतर्राष्ट्रीय मीडिया द्वारा इस रैली पर चलाई गई ख़बरें मिली। इनमें भी हमें कहीं भारत का झंडा नहीं नज़र आया।
यहाँ तक कि न तो भारत और न ही पाकिस्तान के मेन स्ट्रीम मीडिया ने ऐसी कोई ख़बर दिखाई जहां ये बताया गया हो कि इस रैली में भारत का तिरंगा लहराया गया था।
हो सकता है कि यह पाकिस्तान की किसी राजनीतिक पार्टी का झंडा है जो दूर से भारत के तिरंगे जैसा लग रहा है। आपको बता दें कि पाकिस्तान आवामी तेहरीक का झंडा भी भारत के तिरंगे जैसा लगता है।

इसलिए हमने वायरल तस्वीर और रैली की ट्विटर से मिली तस्वीरों को ध्यान से देखा।

दोनों तस्वीरों का मेल करने पर हम यह कह सकते हैं कि ये दोनों तस्वीरें एक ही जगह की हैं लेकिन वायरल तस्वीर में दिखाया गया झंडा तिरंगा नहीं है। इसे एडिट किया गया है।
Conclusion
सभी तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद ये साफ हो जाता है कि पाकिस्तान के कराची में हुई रैली के दौरान भारत के झंडे नहीं लहराए गए। सोशल मीडिया पर रैली की तस्वीर को एडिट कर फ़ेक न्यूज़ फैलाई जा रही है।
Result: False
Our Sources
PML’s Twitter Handle: https://twitter.com/pmln_org/status/1317851727127740416?s=20
Dawn: https://www.dawn.com/news/1585757/pdm-stages-second-tour-de-force-in-karachi
Ruptly: https://youtu.be/2cT9-TC4_hA
Latestly: https://youtu.be/palqxUuHXaQ
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई–मेल करें: checkthis@newschecker.in