Claim
कई मीडिया संस्थानों ने यह दावा किया कि IRCTC ने श्रावण माह को ध्यान में रखते हुए भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मांसाहारी भोजन पर पाबंदी लगा दी है.
Fact
IRCTC द्वारा श्रावण माह को ध्यान में रखते हुए भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मांसाहारी भोजन पर पाबंदी लगा देने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के दौरान, हमें यह जानकारी मिली कि कई संस्थानों ने इस बारे में प्रकाशित अपनी खबरों को या तो हटा दिया है या उसमें सुधार कर स्पष्टीकरण जारी किया है. वायरल दावे के जवाब में IRCTC द्वारा शेयर किए गए ट्वीट में दावे को गलत बताते हुए यह जानकारी दी गई है कि, “IRCTC की ओर से ऐसा कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। सभी स्वीकृत वस्तुएँ खाद्य इकाइयों से यात्रियों को बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। यात्रियों की पसंद के अनुसार बिना प्याज और लहसुन का भोजन भी उपलब्ध रहेगा।”
IRCTC ने Hindustan Times तथा Zee News द्वारा शेयर किए गए दावों के जवाब में भी इसे गलत बताया है.
इसके अतिरिक्त, हमने IRCTC द्वारा जारी किए गए परिपत्रो और आदेशों को भी खंगाला. लेकिन हमें ऐसा कोई परिपत्र या आदेश प्राप्त नहीं हुआ, जिससे वायरल दावे की पुष्टि की जा सके.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि IRCTC द्वारा श्रावण माह को ध्यान में रखते हुए भागलपुर रेलवे स्टेशन पर मांसाहारी भोजन पर पाबंदी लगा देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में IRCTC ने स्वयं ट्वीट कर इस दावे को गलत बताया है.
Result: False
Our Sources
Tweets shared by IRCTC on 2 and 3 July, 2023
Circulars and orders issued by IRCTC
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in