उत्तर प्रदेश में चल रहे चुनावी संग्राम के बीच सोशल मीडिया पर “पंजाब केसरी” अखबार की एक क्लिपिंग जमकर वायरल हो रही है. क्लिपिंग अखबार के मुखपृष्ठ की है, जिसमें एक सर्वे के हवाले से दावा किया गया है कि यूपी में सीएम की दौड़ में बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती सबसे आगे हैं. अख़बार की कटिंग में यह भी बताया गया है कि मायावती के बाद दूसरे नंबर पर अखिलेश यादव हैं और तीसरे व चौथे नंबर पर वरुण गांधी और प्रियंका गांधी.

वायरल क्लिपिंग को शेयर करते हुए बसपा समर्थक लिख रहे हैं कि यूपी में “बहन जी आ रही हैं”. फेसबुक पर इससे जुड़े पोस्ट काफी वायरल हैं.
यूपी की चुनावी जंग में बीजेपी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के मुकाबले बसपा का अभियान सुस्त दिखाई पड़ रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि यूपी में बसपा पिछड़ गई है. ‘बीबीसी’ की एक खबर के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपनी पहली बड़ी चुनावी रैली, प्रथम चरण के मतदान से महज एक सप्ताह पहले आगरा में की थी. हालांकि, यहां उनका कहना था कि उनकी पार्टी यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए लड़ रही है.
ऐसे में अब अखबार की यह क्लिपिंग वायरल हो रही है, जिसमें मायावती को सीएम की रेस का प्रमुख दावेदार बताया गया है.
Fact Check/Verification
सबसे पहले हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से वायरल क्लिपिंग के बारे में पता लगाने की कोशिश की. यहां हमें कोई खास नतीजे नहीं मिले. लेकिन कीवर्ड्स के जरिए ही हमें फेसबुक पर इस खबर को लेकर कुछ अहम जानकारी मिली. हमें 1 मई 2016 का एक फेसबुक पोस्ट मिला, जिसमें “पंजाब केसरी” अखबार में मायावती को लेकर छापी गई इस खबर की फोटो मौजूद है। बताते चलें कि जो क्लिपिंग अभी वायरल हो रही है वह इसी खबर का डिजिटल वर्जन है.

यह बात यहीं साफ हो जाती है कि वायरल क्लिपिंग अभी कि नहीं बल्कि लगभग छह साल पुरानी है. खोजने पर यह भी सामने आया कि 1 मई 2016 को ही बीजेपी नेता और सांसद वरुण गांधी ने भी इसे ट्वीट किया था. वरुण ने इस क्लिपिंग को यह लिखते हुए पोस्ट किया था कि यूपी विधानसभा चुनाव 2017 का यह पहला विश्वसनीय सर्वे है.

वरुण द्वारा शेयर की गई इस क्लिपिंग में 1 मई 2016 की तारीख भी देखी जा सकती है. “पंजाब केसरी” ने यह जनमत सर्वेक्षण “पार्लियामेंटेरियन पत्रिका” के साथ मिलकर किया था.
यूपी चुनाव को देखते हुए हाल-फिलहाल तमाम सर्वे किए गए हैं. “एबीपी न्यूज” की एक खबर के अनुसार, लगभग हर सर्वे में बीजेपी को ही जीत मिलती हुई दिख रही है. वहीं, सपा दूसरे नंबर पर खड़ी है. खबर में जिन सर्वे का जिक्र है, अधिकतर सभी में बसपा तीसरे नंबर पर दिखाई पड़ रही है.
Conclusion
यहां निष्कर्ष यह निकलता है कि साल 2016 के एक चुनावी सर्वे को अभी का बताकर मायावती की जीत का दावा किया जा रहा है.
Result: False Context/False
Sources
Facebook post by Rajendra Prasad Verma
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in