Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि इजराइल ने फिलिस्तीन में एक मस्जिद को ध्वस्त कर दिया.

Fact
इजराइल द्वारा फिलिस्तीन में एक मस्जिद को ध्वस्त कर देने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके की-फ्रेम को Google और Yandex पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें zohreanaforum.com पर 23 जून 2014 को प्रकाशित एक आर्टिकल से यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो साल 2014 का है जब ISIS द्वारा सीरिया के Veysel Karani मस्जिद (मकबरे) पर बम गिराकर उसे ध्वस्त कर दिया गया था.

zohreanaforum.com पर प्रकाशित आर्टिकल के शीर्षक ‘IŞİD Veysel Karani’nin türbesini yıktı’ को गूगल पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि CNN के तुर्की संस्करण के अलावा कई स्थानीय मीडिया संस्थानों ने 2014 के जून महीने में इस वीडियो को प्रकाशित किया था.

CNN TÜRK, Habertürk, Ulusal तथा RiSALE HABER द्वारा साल 2014 के जून महिने में प्रकाशित लेखों में भी यही जानकारी दी गई है कि यह वीडियो ISIS और इराक द्वारा सीरिया में Veysel Karani मस्जिद (या मकबरा) ध्वस्त करने का है.

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि इजराइल द्वारा फिलिस्तीन में एक मस्जिद को ध्वस्त कर देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो साल 2014 के जून महीने का है, जब ISIS द्वारा सीरिया में Veysel Karani मस्जिद (या मकबरा) को ध्वस्त कर दिया गया था.
Result: False
Our Sources
Reports published by CNN TÜRK, Habertürk, Ulusal & RiSALE HABER in June 2014
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z