Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
अंततः श्री जगन मोहन रेड्डी ने हिन्दू धर्म अपना लिया (Finally Shri Jagan Mohan Reddy converted to Hindu Religion after failed attempts with Shankaracharya Jayendra Saraswati of Kanchi Kamkoti Pitam for last 2 years.)
Verification
YSR कांग्रेस पार्टी के लीडर व आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की कुछ तस्वीरें ट्विटर व फेसबुक जैसे सोशल साइट्स पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में रेड्डी को हिन्दू धर्म के अनुसार पूजा अनुष्ठान करते हुए देखा जा सकता है।
Finally Shri Jagan Mohan Reddy converted to Hindu Religion after failed attempts with Shankaracharya Jayendra Sarswati of Kanchi Kamkoti Pitam for last 2 years.#conversion pic.twitter.com/ii9bKG0BLd
— Mahaveer Jain (@MahaveerVJ) May 6, 2019
कुछ इस तरह से उनकी ये तस्वीरें शेयर कर वायरल की जा रही हैं। गजब की बात ये है कि इन तस्वीरों को पिछले कई सालों से इसी तरह के गलत तथ्य के साथ शेयर किया जा रहा है। हमने जब इन तस्वीरों की पड़ताल शुरू की तो हमें साल 2016 की एक वीडियो मिली। यह वीडियो अगस्त 2016 की है जब जगन मोहन रेड्डी ऋषिकेश गए थे। वहां उन्होंने स्वामीजी की मदद से पूजा अर्चना की। यह पूजा अर्चना उन्होंने आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेट का दर्जा मिले, इसलिए की थी।
आगे की पड़ताल में हमें द हंस इंडिया का 11 अगस्त 2016 का एक लेख भी मिला जिसमें बताया गया है कि आंध्रा को एक स्पेशल स्टेटस मिले इसके लिए उन्होंने ऋषिकेश में होम किया। इस पूजा अर्चना से जुड़ी अन्य तस्वीरें भी आप यहाँ देख सकते हैं।
इन तस्वीरों और वीडियो की मदद से पता चलता है कि जगन मोहन रेड्डी का हिन्दू धर्म में परिवर्तित होना एक अफ़वाह भर है, जिसे कई सालों से फैलाया जा रहा है और लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।
Tools Used
Result- False
Salman
October 7, 2025
Runjay Kumar
October 9, 2025
Runjay Kumar
October 8, 2025