Claim
जालंधर: 9 लोगों के परिवार वाले प्रत्याशी को लोकसभा चुनाव में जालंधर से मिले महज 5 वोट/ अपने घर का भी नहीं मिला वोट, फूट-फूटकर रोया प्रत्याशी।
Verification
23 मई को आए लोकसभा चुनावों के बाद महज़ पीएम मोदी के बहुमत से जीत की ही चर्चा नहीं थी, बल्कि एक शख्स और था जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ था। पंजाब के जालंधर से निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी नीटू शटरांवाला रो-रोकर ये बता रहे थे कि परिवार में कुल 9 सदस्य होने के बावजूद उन्हें महज़ 5 वोट मिले हैं। ये वीडियो कितनी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ इसका अंदाजा नीचे देखकर लगाया जा सकता है।
— Somveer (@Somveer14426258) May 24, 2019
बारीकी से खोजने के बाद हमें
NDTV का एक लेख प्राप्त हुआ। इस लेख के मुताबिक पंजाब के जालंधर से आजाद उम्मीदवार नीटू ने अपनी दास्तां मीडिया के कैमरे के सामने बताई है। लेख के मुताबिक़ उम्मीदवार ने कहा कि उसके परिवार में कुल 9 वोट थे लेकिन सिर्फ 5 वोट ही उसे मिले। उनके परिवार ने भी उनके साथ वफादारी नहीं दिखाई। इंटरव्यू में अपने घर वालों से निराश नीटू कैमरे के सामने रो पड़े।
हमारी पड़ताल के दौरान हमें
Zee News का भी एक लेख मिला जिसमें निर्दलीय उमीदवार के बारे में वायरल हो रही खबर की पुष्टि की गई है। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रत्याशी ने बताया कि उन्हें सिर्फ 5 ही वोट मिले हैं, जबकि उनके परिवार में ही 9 सदस्य हैं। EVM पर आरोप लगाते हुए उन्होने कहा कि जरूर इन चुनावों में धांधली हुई है।
इसके अलावा भी देश के कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों ने वायरल हो रही खबर की पुष्टि की थी। नीटू शटरांवाला के दावे की पुष्टि के लिए हमने निर्वाचन आयोग की वेबसाइट खंगाली तो हकीकत सामने आई। निर्वाचन आयोग ने अपने रिजल्ट वाले कॉलम में यह साफ कर दिया कि मीडिया के कैमरे के सामने आंसू बहाने वाले व्यक्ति के दावे गलत हैं। क्योंकि आधिकारिक रूप से नीटू को कुल 856 वोट मिले हैं ना की 5।
आपको बता दें कि नीटू शटरांवाला अपने कारनामों की वजह से पहले भी
सुर्खियां बटोर चुका है। 2016 में नीटू ने सड़क पर पड़ा एक फर्जी बम से जुड़ा फोन उठाकर अपने पास रख लिया। बाद में लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। हाल ही में नीटू शटरांवाला ने अपनी हार के बाद एक गाना भी रिकॉर्ड किया है।
Tools Used
- InVID
- Twitter Advanced Search
- YouTube Search
Result- Fake