Wednesday, April 23, 2025
हिन्दी

Fact Check

कानपुर में बस में आग लगने से 200 लोगों की मौत का दावा फर्जी

Written By Raushan Thakur, Edited By JP Tripathi
Jan 23, 2025
banner_image

Claim- कानपुर में यात्रियों से भरी बस में आग लगने से 200 लोगों की मौत।

Fact- बस में आग लगने से 200 लोगों के मरने की खबर फर्जी है।

पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश, बिहार के दरभंगा और पटना, यूपी के फतेहपुर आदि जगहों से चलती बस में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर बस में लगी आग का एक वीडियो वायरल है। दावा है कि यूपी के कानपुर में यात्रियों से भरी एक बस में आग लगने से 200 लोगों की मौत हो गई. इस वीडियो में न्यूज़ 24 डिजिटल का लोगो भी लगा है। 18 जनवरी को शेयर किए गए वीडियो के ऊपर लिखा गया है, “कानपुर में यात्रियों से भरी बस में लगी आग लगभग 200 लोग जिंदा जलकर राख हो गए”.

Courtesy/Fb-Rajesh Pandit 

Fact Check/Verification

दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया. इस दौरान हमें News24 के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 15 जनवरी, 2025 को शेयर किया गया एक वीडियो पोस्ट मिला. यह वही वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में जानकारी दी गई है कि मथुरा, वृंदावन में एक बस में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “UP के Mathura में हाईवे पर बने पर्यटक सुविधा केंद्र में पहुंची प्राइवेट बस में अचानक आग लगने से बस में सवार यात्रियों ने खिड़की के शीशे तोड़कर अपनी जान बचाई. हादसे में 1 यात्री की जलने से दर्दनाक मौत हो गई.” न्यूज़ 24 ने इस घटना पर एक रिपोर्ट भी प्रकाशित की है, जिसमें वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं।इससे इतना तो साबित होता है कि बस में आग लगने से 200 लोगों की मौत का दावा फर्जी है।

इसी वीडियो के आधार पर हमने गूगल पर ‘मथुरा बस में आग’ कीवर्ड को सर्च किया. इस दौरान हमें अमर उजाला, आज तक और दैनिक जागरण द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स मिलीं. इन रिपोर्ट्स में भी वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं. बतौर रिपोर्ट्स, 14 जनवरी, 2025 को मथुरा के वृंदावन में तेलंगाना से आई एक टूरिस्ट बस में आग लग गई, जिससे बस पूरी तरह जल गई. इस हादसे में एक बुजुर्ग यात्री की मौत भी हो गई थी.

Aajtak

इस घटना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए हमने वृंदावन कोतवाली प्रभारी, रवि त्यागी से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि “14 जनवरी को वृंदावन में पर्यटक सुविधा केंद्र के पास खड़ी TS12UA6216 नंबर की एक बस में आग लग गई थी, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की जलकर मौत हो गई. इस हादसे में 200 लोगों के मारे जाने का दावा फर्जी है.”

अब हमने ‘ब्रज तीर्थ विकास परिषद’ द्वारा संचालित वृंदावन स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र के प्रबंधक कुलदीप दीक्षित और संस्था के सचिव अनंत शर्मा से संपर्क किया. उन्होंने भी हमें यह बताया कि “महाकुंभ स्नान करके लौट रही तेलंगाना के श्रद्धालुओं की एक खड़ी बस में आग लग गई, जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक एक शख्स की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई.”

घटना स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं के साथ यात्रा कर रहे बस के मालिक भगवान सिंह से भी हमारी बात हुई. उन्होंने हमें बताया कि “हादसे के समय ज्यादातर लोग मंदिर दर्शन के लिए गए थे. कुछ लोग पास में ही बस के बाहर खाना बना रहे थे. तभी अचानक आग लग गई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस अग्निकांड में लोगों के कपड़े, निजी सामान, पैसे आदि जल गए और उन्हें भी भारी नुकसान हुआ था।”

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट होता है कि बस में लगी आग के जिस वीडियो को कानपुर का बताकर शेयर किया जा रहा है, असल में वह घटना मथुरा की है। इसके अलावा, आग लगने से 200 लोगों के मारे जाने की खबर भी फर्जी है.

Result: False

Our Sources
Telephone Conversation with SHO Vrindavan Kotwali
Telephone Conversation with Manager and Secretary of Tourist Facilitation Center
Telephone Conversation with Bus Owner
Instagram Post of News 24 channel
Media reports by Amar Ujala, Aajtak and Dainik Jagran

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
No related articles found
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,862

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।